Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi aqi crosses 300 for second consecutive day pollution expected to increase

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन AQI 300 के पार, इन इलाकों की हवा सबसे खराब

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक्यूआई लगातार दूसरे दिन 300 के पार दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में पॉलूशन को लेकर क्या है अनुमान इस रिपोर्ट में जानें…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 07:28 PM
share Share

दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में सोमवार शाम को लगातार दूसरे दिन एक्यूआई 300 के पार रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, रविवार की तुलना में इसमें कुछ सुधार जरूर दिख रहा है। विशेषज्ञों ने दिवाली के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई है।

कम हुई हवा की रफ्तार

दरअसल, दिल्ली में हवा का रुख और रफ्तार बदल गई है। दिल्ली एनसीआर में हवा की रफ्तार दस किलोमीटर प्रति घंटे से कम हो गई है। इसकी वजह से वायुमंडल में प्रदूषक कणों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। यही नहीं वायु मंडल में हल्की धुंध यानी मिस्ट भी देखने को मिल रही है। हाल फिलहाल में भी हवा की स्पीड में कोई बदलाव आने के आसार नहीं बन रहे हैं।

लोगों का कहना है कि उनको पॉलूशन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने सुबह के वक्त धुंध के दौरान घुटन सी महसूस होने की शिकायतें की। प्रदूषण के चलते लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन और पानी आने जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

अगले दो दिनों में पॉलूशन बढ़ने के आसार

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 304 के अंक पर रहा। एक दिन पहले रविवार को यह सूचकांक 356 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटों में सूचकांक में 52 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि, यह सुधार ज्यादा टिकने वाला नहीं है और अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता के और खराब होने का अंदाजा है।

इन इलाकों की हवा सबसे खराब

बुराड़ी क्रासिंग---357

मुंडका---349

सोनिया विहार---344

आनंद विहार---336

जहांगीरपुरी---332

मानकों से ढाई गुना ज्यादा पॉलूशन

दिल्ली की हवा में मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण अभी मौजूद है। मानकों के मुताबिक हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। लेकिन, दिल्ली-एनसीआर की हवा में सोमवार की शाम को चार बजे पीएम 10 का औसत स्तर 240 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 122 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें