Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi aqi 600 in anand vihar 59 times pm 2 point 5

अब बीमार कर देगी दिल्ली की हवा, 600 तक पहुंचा AQI; सर्दी से पहले खतरे की घंटी

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब हो चुकी है। आनंद विहार समेत कुछ इलाकों में तो एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 600 या इसके बार तक जा चुका है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, हिन्दुस्तान टाइम्सMon, 4 Nov 2024 08:09 AM
share Share

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और ज्यादा खराब हो चुकी है। आनंद विहार समेत कुछ इलाकों में तो एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 600 या इसके बार तक जा चुका है। Aqicn वेबसाइट के मुताबिक इस मौसम में यह सबसे ज्यादा खराब है। सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 434 दर्ज किया गया।

हवा की गुणवत्ता मापने वाली वेबसाइट IQair के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से तय लिमिट से 59 गुना ज्यादा है। इस तरह के प्रदूषण में लगातार रहने से स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं। फेफड़े और मस्तिष्क को नुकसान हो सकता है। हवा की गुणवत्ता का सूचकांक AQI 200 से 300 खराब श्रेणी बताता है। 301 से 400 तक बहुत खराब, 401 से 450 के बीच गंभीर और 450 से अधिक बेहद गंभीर या खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है।

रविवार को दिल्ली के 13 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। अगले दो-तीन दिनों के बीच भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खास सुधार होने के आसार नहीं हैं। दिल्ली में बीते दो दिनों में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती तूफान के चलते तापमान में हल्की गिरावट आई है। इससे सुबह में हल्की धुंध देखने को मिल रही है। साथ ही हवा की गति भी धीमी है। इससे प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा हुआ है।

दिल्ली में सोमवार सुबह 6 बजे कहां कैसी हवा

आनंद विहार- 624

अलीपुर- 343

पंजाबी बाग- 365

नरेला- 324

आरके पुरम- 330

बवाना 406

आईटीआई शहादरा- 394

प्रदूषण रोकने के लिए हो रहा प्रयास: गोपाल राय

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि डस्ट पलूशन को कंट्रोल करने के लिए राजधानी में करीब 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात किए जाएंगे। शनिवार को एएनआई से बातचीत में गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जमीन पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डस्ट पलूशन हो, गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण या फिर पराली जलाने से, टीमें लगातार जमीन पर काम कर रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें