दिल्ली एयरपोर्ट पर 450 से अधिक उड़ानें लेट, कई रद्द; यात्री बोले- 18 घंटे तक फंसे रहे
दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को उड़ानें प्रभावित रहीं। बताया जाता है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 450 से अधिक उड़ानें लेट रहीं। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी देखी गई।

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को भारी ट्रैफिक कंजक्शन के कारण उड़ानों पर असर पड़ा। इससे 450 से अधिक उड़ानें लेट रहीं, जबकि कई रद्द तक कर दी गईं। इसकी वजह से यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए प्रबंधन पर अपना गुस्सा निकाला। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण शुक्रवार शाम से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर उड़ानें प्रभावित होनी शुरू हुईं। इसका असर शनिवार को भी रहा। हालांकि शनिवार दोपहर से स्थिति में सुधार भी होता देखा गया।
एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का नजारा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला। शनिवार सुबह को कई यात्री एयरपोर्ट के अंदर कुछ जगहों पर खड़े होकर अपडेट का इंतजार करते रहे। खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा। कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था और उड़ानों में देरी की शिकायत की।
भड़के लोग
लोगों ने एयरपोर्ट के अंदर कुछ जगहों पर भीड़भाड़ की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर के प्रबंधन पर अपना गुस्सा निकाला। आलम यह कि दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने भी X पर फ्लाइट ऑपरेशन के बारे में कई अपडेट डाले। साथ ही एयरपोर्ट के अंदर वेटिंग एरिया की कुछ तस्वीरें भी डालीं। हालांकि X पर 1919 बजे एक पोस्ट में DIAL ने कहा कि एयरपोर्ट पर सभी टर्मिनल पर फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य हो गए हैं।
वेबसाइट से लेते रहें अपडेट
डायल ने 1701 बजे कहा कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य है, लेकिन कुछ एयरलाइंस अभी भी कल रात के मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रभावित हैं। हमारी टीमें असुविधा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। कृपया अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट और एयरलाइन की वेबसाइट पर उड़ानों की स्थिति देखते रहें।
450 से अधिक उड़ानें लेट, 18 रद्द
DIAL ने आगे कहा कि 450 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। उड़ानों में औसतन लगभग 50 मिनट की देरी हुई है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
क्यों आई परेशानी?
वहीं इंडिगो ने 1332 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारी एयर ट्रैफिक के कारण दिल्ली आवाजाही करने वाले यात्री अपनी फ्लाइट का इंतजार करें। भारी एयर ट्रैफिक के कारण उड़ानों को टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के लिए रोका जा रहा है। इससे पूरे नेटवर्क में कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
मौसम ने दिया था आंधी चलने का पूर्वानुमान
1441 बजे एक्स पर एक पोस्ट में एयर इंडिया ने कहा कि 1730 से 2100 बजे के बीच धूल भरी हवाओं का पूर्वानुमान है। इससे यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। कल भी इसी तरह की मौसम स्थितियों के कारण उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
एक रनवे बंद
सुबह के वक्त एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर कई यात्रियों का एक वीडियो साझा किया जो एयरपोर्ट के अंदर एक एयरलाइन स्टाफ सदस्य से अपनी उड़ान के बारे में अपडेट मांगते नजर आ रहे हैं। मौजूदा वक्त में दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं। एक रनवे मेंटिनेंस के काम के कारण अस्थायी रूप से बंद है।
सही जानकारी नहीं देने के कारण गुस्साए लोग
यात्रियों ने उड़ानों में हो रही लगातार देरी और सही सूचना उपलब्ध नहीं कराने के साथ ही खराब भीड़ प्रबंधन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकला। यात्रियों का कहना था कि ना तो उनको सही जानकारी दी जा रही है, ना ही भीड़ को रोका जा रहा है।
18 घंटे तक तक फंसे रहे लोग
यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के लिए बार-बार गेट बदला जा रहा है। इससे एयरपोर्ट पर हालात खराब हो रहे हैं। कई अन्य ने कहा कि वह 18 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। सोशल मीडिया एक्स पर एक यात्री प्रफुल्ल केतकर ने गेट नंबर 42/44 की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'टर्मिनल-3 पर हालात बेहद खराब हो चुके हैं।'
घंटों की देरी
एक अन्य महिला यात्री तेजस्वनी जगलान ने एक्स पर लिखा- दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ प्रबंधन के इतने खराब हालात देखकर दुखी हूं। उड़ानें घंटों-घंटों देरी से उड़ रही हैं लेकिन कोई भी प्रबंधन का आदमी सही सूचना देने को तैयार नहीं है। बुजुर्ग यात्रियों को भी कोई मदद नहीं मिल रही है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया प्रबंधन पर भी जमकर गुस्सा निकाला। यात्रियों ने कहा- एयर इंडिया के कर्मी कोई भी सही सूचना नहीं दे रहे हैं। सात्विक सोशल मीडिया पर सुबह 9 बजे लिखते है कि पांच घंटे से उनकी उड़ान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।