दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, संचालन हुआ सामान्य; लेकिन एक जरूरी ऐलान
दिल्ली एयरपोर्ट के संचालन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईजीआई ने अपने संचालन को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि यहां स्थिति सामान्य है और संचालन पूरी तरह से शुरू हो गया है। हालांकि, आईजीआई ने एडवाइजरी जारी की है।

पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच फ्लाइट संचालन भी प्रभावित हुआ है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि उसका परिचालन सामान्य है और हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों समेत कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है, जबकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में यात्रा के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें।
डायल ने कहा कि ताजा जानकारी के लिए अपनी विमानन कंपनी से संपर्क करें। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें। हम किसी भी असुविधा को कम करने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।