कोहरे के कहर से धरती से आसमान तक रफ्तार पर ब्रेक; दिल्ली एयरपोर्ट से 7 उड़ानों के रूट बदले
दिल्ली-एनसीआर आज घने कोहरे के चलते धरती से आसमान तक रफ्तार पर असर पड़ना शुरू हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में लो विजिबिलिटी की स्थिति में परिचालन प्रभावित होने से बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम सात उड़ानें डायवर्ट की गईं और कई में देरी हुई।
दिल्ली-एनसीआर आज घने कोहरे की चपेट में है। इसके चलते धरती से आसमान तक रफ्तार पर असर पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के चलते सड़कों पर आज वाहनों की रफ्तार अन्य दिनों की अपेक्षा धीमी देखी जी रही है। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में लो विजिबिलिटी की स्थिति में परिचालन प्रभावित होने से बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम सात उड़ानें डायवर्ट की गईं और कई में देरी हुई।
मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाना शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप राजधानी के विभिन्न हिस्सों में घनी धुंध छा गई। एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण सुबह 7 बजे से 6 उड़ानों को जयपुर और एक को लखनऊ की ओर डायवर्ट कर दिया गया।
वहीं, दूसरे अधिकारी ने कहा कि कुछ उड़ानों में देरी हुई है और अब विजिबिलिटी की स्थिति में सुधार हो रहा है।
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (IGIA) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जो हर दिन लगभग 1,400 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बिगड़ी
वार्ता के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में बुधवार सुबह धुंध की घनी चादर छाई रही जिससे दृश्यता कम हो गई और हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। राजधानी में हवा की गुणवत्ता की श्रेणी बहुत खराब बनी हुई है, सुबह 08 बजे तक एक्यूआई 361 तक पहुंच गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी के कुछ हिस्सों में एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार करते हुए गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है। आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 399 दर्ज किया गया, बवाना का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया, सोनिया विहार का एक्यूआई 388 तक पहुंच गया, पंजाबी बाग का एक्यूआई 382 दर्ज किया गया, और रोहिणी का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में पूरे सप्ताह रात और सुबह के दौरान धुंध और हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया है। उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब और 301 और 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है, जबकि 401 और 450 के बीच गंभीर माना जाता है।