Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi airport new terminal 1 to open on 17 aug spicejet and indigo to shift operations

हादसे के बाद दोबारा शुरू हो रहा IGI का टर्मिनल-1, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा, कब से फ्लाइटें?

हादसे के बाद IGI का टर्मिनल-1 फिर से शुरू होने जा रहा है। इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी अधिकांश उड़ानें नए टर्मिनल पर ले जाने की तैयारी में हैं। इस टर्मिनल पर यात्रियों को फिर से शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। कब से फ्लाइटें?

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 05:14 PM
share Share

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बुधवार को घोषणा की कि नया टी1 टर्मिनल 17 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इंडिगो और स्पाइसजेट अपनी अधिकांश उड़ानें नए टर्मिनल पर ले जाने की तैयारी में हैं। स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानें नए टर्मिनल पर ले जाएगी। फिर इंडिगो भी 2 सितंबर से इस पर टर्मिनल 2 और 3 से 34 उड़ानें ले जाएगी। DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट को 17 अगस्त से नए टर्मिनल 1 के उड़ानें संचालित करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

लंबी कतारों से छुटकारा

यह अत्याधुनिक टर्मिनल 1 एयरपोर्ट की क्षमता को काफी बढ़ाएगा। इससे टर्मिनल 2 और 3 पर दबाव कम होगा। यात्री बेहतर सुविधाओं और उन्नत तकनीक के साथ एक सुगम यात्रा अनुभव लेंगे। डायल ने यहां मोबाइल चेक-इन सेवा शुरू की है। यह यात्रियों को चेक-इन काउंटरों पर लंबी कतारों से छुटकारा दिलाती है। ऑटोमेटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (एटीआरएस), इंडिविजुअल कैरियर सिस्टम (आईसीएस) और सेल्फ बैगेज ड्रॉप (एसबीडी) कियोस्क जैसी सहूलियतें भी यात्रियों को बेहतर अनुभव देती हैं।

यात्रियों को फिर मिलेंगे ये शानदार एक्सपीरिएंस

डायल की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यात्री नए टर्मिनल पर शॉप और डाइन एरिया, प्रेयर रूम, योग जोन का लाभ ले सकते हैं। उन्हें शांत स्थान के साथ आराम के लिहाज से कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। कनेक्टिविटी के मामले में टर्मिनल 1 पर यात्रियों को सबसे बड़ी सहूलियत यह मिलती है कि यह दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसके लिए डीटीसी बस सेवाएं भी नियमित मिलती हैं। एक शटल सेवा भी टर्मिनल 1, 2 और 3 को जोड़ती है, जिससे उनके बीच आसान आवाजाही की सुविधा मिलती है।

पार्किंग और वाहन पिक-अप से लैस

टर्मिनल 1 पर बड़ी पार्किंग और वाहन पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ लेन की शानदार सुविधा है। एयरसाइड पर 82 कोड सी स्टैंड, डुअल टैक्सीवे की सुविधा भी है। यह बेहद उन्नत तकनीक से लैस टर्मिनल है जो सुरक्षित विमान संचालन सुनिश्चित करता है।

हादसे के बाद हो गया था बंद

बता दें कि एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं। जून महीने में टी1 टर्मिनल की छत का एक हिस्सा ढह गया था। इसके बाद इस टर्मिनल से उड़ानें रोक दी गई थीं। हादसे में एक कैब चालक की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसे की जांच के लिए IIT दिल्ली के इंजीनियरों से लैस एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया है। डायल के फेज 3ए विस्तार परियोजना का प्रमुख घटक इस नए टी1 टर्मिनल का उद्घाटन 10 मार्च को पीएम मोदी ने किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें