दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यात्री इन 5 बातों का रखें ध्यान
दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के सामान्य परिचालन बहाल हो गया। हालांकि, भारत और पाकिस्तान में जारी सैन्य संघर्ष और कड़ी सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यात्रियों को 5 बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के सामान्य परिचालन बहाल हो गया। हालांकि, भारत और पाकिस्तान में जारी सैन्य संघर्ष और कड़ी सुरक्षा तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में यात्रियों को 5 बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
आईजीआई एयरपोर्ट ने अपनी नई ट्रैवल एडवाइजरी में कहा, ''दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल सामान्य है। हालांकि, एयरस्पेस की बदलती परिस्थितियों और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के आदेशों के अनुसार सुरक्षा उपायों में इजाफे के कारण कुछ उड़ानों के कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं और सिक्योरिटी चेकपॉइंट प्रोसेसिंग में अधिक वक्त लग सकता है।''
एडवाइजरी में यात्रियों के लिए दी गईं 5 सलाह
- अपनी एयरलाइंस से सूचना और अपडेट लेते रहें।
- हैंड बैगेज और चेक-इन बैगेज नियमों का पालन करें।
- सुरक्षा जांच में संभावित देरी से बचने के लिए समय से पहले पहुंचें।
- प्रोसेस को सुचारू बनाए रखने के लिए एयरलाइन और सिक्योरिटी स्टाफ के साथ सहयोग करें।
- अपनी एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट का स्टेटस चेक करें।"
एडवाइजरी में कहा गया है, "हम सभी यात्रियों को सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने तथा अनवेरिफाइड कंटेंट शेयर करने से बचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इससे पहले, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने कई नोटिस टू एयरमैन (नोटैम) जारी कर उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट को सभी सिविल फ्लाइट ऑपरेशंस के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है।
ये 32 एयरपोर्ट अस्थायी रूप बंद
ऑपरेशन कारणों से नोटैम 9 मई, 2025 से 14 मई, 2025 (जो 15 मई 2025 को 05:29) तक प्रभावी है। 32 एयरपोर्ट की लिस्ट में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल हैं।
रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) दोनों पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। ड्रोन के हथियारों से लैस होने का संदेह है और वे नागरिक और सैन्य दोनों ही ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा कर सकते हैं। जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं।