दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा बेहद खराब, AQI 300 पार, टूटा 2 साल का रिकॉर्ड
Delhi AQI: दिवाली से एक दिन पहले ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। आने वाले दिनों में कैसी रहेगी दिल्ली की हवा जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
दिवाली से एक दिन पहले ही दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में चली गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। इससे पहले के दो सालों में दीवाली से एक दिन पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक से नीचे रहा था।
टूटा दो साल का रिकॉर्ड
2023 में दीवाली से एक दिन पहले हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही थी। 2023 में दीवाली से एक दिन पहले 11 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 के अंक पर रहा था। वहीं 2022 में दीवाली से एक दिन पहले 23 अक्तूबर को सूचकांक 259 के अंक पर रहा था। साल 2021 में दीवाली 4 नवंबर को थी और उससे एक दिन पहले 3 नवंबर को AQI 314 अंक पर था।
दो-तीन दिन बेहद खराब रहेगी हवा
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक दिल्ली की हवा अगले दो-तीन दिनों के बीच बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार हैं। दिल्ली को अगले दो दिनों के बीच जहां पटाखे और पराली की मुसीबत का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इस दौरान दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में बहुत ज्यादा पटाखे बाजी होती है। यही नहीं पराली जलाने की घटनाएं भी बहुत ज्यादा होती हैं।
गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता AQI
ऐसे में पराली जलाने से पैदा धुआं भी दिल्ली की तरफ आता है। यदि इस बार भी ऐसा हुआ तो दिल्ली का एक्यूआई 400 को पार करके गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। बुधवार को आनंद विहार में एक्यूआई 409, मुंडका में 401, वजीरपुर में 386, जहांगीरपुरी में 368, अशोक विहार में 351 दर्ज किया गया।
राहत दे सकती है हवा की रफ्तार
हालांकि मौसम के कुछ कारक हल्की राहत भी दे सकते हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक 31 अक्तूबर को कुछ समय के लिए हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती है। जबकि, 01 नवंबर को कुछ समय के लिए हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं। तेज गति से चलने वाली यह हवा प्रदूषक कणों का बिखराव तेज करेगी।