Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi air improves thirs consecutive day people have to wait for winter few coldwave days

दिल्ली में बढ़ा कड़ाके की सर्दी इतंजार, कम दिन शीतलहर चलने का अनुमान; लगातार तीसरे दिन घटा प्रदूषण

Delhi Weather: दिल्लीवालों को अभी कड़ाके की ठंड का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। राजधानी में फिलहाल तापमान का बढ़ना जारी है। वहीं, लगातार तीसरे दिन प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला। हवा की गति तेज होने और तापमान में बढ़ोतरी के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार हुआ।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 06:23 AM
share Share
Follow Us on

दिल्लीवालों को अभी कड़ाके की ठंड का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। राजधानी में फिलहाल तापमान का बढ़ना जारी है। वहीं, लगातार तीसरे दिन प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। राजधानी में आद्रर्ता का अधिकतम स्तर 100 फीसदी तथा न्यूनतम स्तर 34 फीसदी दर्ज किया गया।

वहीं, हवा की गति तेज होने और तापमान में बढ़ोतरी के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार शाम 4 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 268 अंक पर रहा। हालांकि, हवा अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। यह दिल्लीवासियों के लिए दमघोटू हवा से राहत भरा लगातार तीसरा दिन है। सोमवार को यह 280 अंक था। इसके अलावा बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, आरके पुरम, शादीपुर और सिरी फोर्ट में एक्यूआई 300 अंकों से ऊपर बेहद खराब श्रेणी में रहा।

आज भी आसमान साफ रहेगा

दिल्ली में आज भी मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन सुबह और शाम को हल्की धुंध छाई रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

आठ साल में पीएम 2.5 का स्तर सबसे ज्यादा

दिल्ली में नवंबर में पीएम-2.5 का स्तर पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक है, जो 249 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया। यह आंकड़ा 2016 के बाद का सबसे ज्यादा है। पहले यह 254 माइक्रोग्राम था।

कम दिन शीतलहर चलने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सर्दियों के मौसम में सामान्य तौर पर पांच से छह दिनों की तुलना में इस बार शीतलहर वाले दिन कम रहने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि देश में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म नवंबर रहा, जब औसत अधिकतम तापमान 29.37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य 28.75 डिग्री से 0.623 डिग्री अधिक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें