Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi ACB seeks permission to file corruption case against AAP Leader Saurabh Bhardwaj

सौरभ भारद्वाज पर चलेगा करप्शन का केस? FIR दर्ज करने को दिल्ली ACB ने मांगी इजाजत

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने सौरभ भारद्वाज के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में एफआईआर दर्ज करने की इजाजत मांगी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ भारद्वाज पर चलेगा करप्शन का केस? FIR दर्ज करने को दिल्ली ACB ने मांगी इजाजत

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने सौरभ भारद्वाज के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में एफआईआर दर्ज करने की इजाजत मांगी है।

एसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच करने के लिए सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मांगी है। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया की दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। इस शिकायत के जवाब में एसीबी ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच के लिए पीओसी अधिनियम की धारा 71 ए के तहत पूर्व अनुमोदन के लिए अनुरोध सक्षम प्राधिकारी को भेज दिया गया है।

बता दें कि, फरवरी महीने में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। सौरभ भारद्वाज एक तेज-तर्रार नेता हैं।

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ पिछले महीने दर्ज हुआ था केस

गौरतलब है कि, एसीबी ने अप्रैल महीने के आखिर में ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 क्लास रूम्स के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ‘आप’ के नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एसीबी ने एक बयान में बताया था कि यह घोटाला करीब 2,000 करोड़ रुपये का है और इसमें अत्यधिक बढ़ी हुई दरों पर ठेके दिए गए थे। बयान के अनुसार, कथित तौर पर प्रत्येक क्लास रूम का निर्माण 24.86 लाख रुपये में किया गया, जो सामान्य लागत से लगभग पांच गुना अधिक है। बयान के मुताबिक, यह काम कथित तौर पर ‘आप’ से जुड़े ठेकेदारों को सौंपा गया था।

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें