Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DDA will build 201 km cycle track in Delhi work will be done in 5 phases what is the route

डीडीए दिल्ली में बनाएगा 201 KM का साइकिल ट्रैक, 5 चरणों होगा काम; कहां से कहां तक रहेगा रूट

दिल्ली में डीडीए की तरफ से 201 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। पांच चरणों में से पहले दो चरण को साल के अंत तक पूरा करने की रणनीति बनाई गई है। इसके बाद बाकी दो चरणों के कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
डीडीए दिल्ली में बनाएगा 201 KM का साइकिल ट्रैक, 5 चरणों होगा काम; कहां से कहां तक रहेगा रूट

दिल्ली में डीडीए की तरफ से 201 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। पांच चरणों में से पहले दो चरण को साल के अंत तक पूरा करने की रणनीति बनाई गई है। इसके बाद बाकी दो चरणों के कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी।

पहले चरण के तहत 36 किमी, दूसरे चरण में 65 किमी, तीसरे चरण में 46 किमी, चौथे चरण में 25 किमी और पांचवें चरण में 29 किमी के रूट पर साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा। इस परियोजना के पहले चरण के तहत संगम विहार से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन तक के 30 किमी तक के रूट पर साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा। दूसरे चरण में राजेंद्र प्लेस, नारायणा, राजेंद्र नगर, तालकटोरा स्टेडियम, बुद्धा जयंती पार्क, दिल्ली कैंट, धौला कुआं से वसंत विहार जैसे क्षेत्र शामिल किए गए हैं। डीडीए के अधिकारियों के अनुसार, पांचों चरण को पूरा करने के लिए पांच वर्ष का समय तय किया गया है। पहले दो चरणों के कार्य में तेजी लाई जाएगी।

दोनों ओर पेड़-पौधे लगेंगे

साइकिल ट्रैक के दोनों तरफ पेड़ और पौधे लगाए जाएंगे। इसमें पेड़-पौधों की प्रजातियों के नाम के बोर्ड भी स्थापित किए जाएंगे। साथ ही, बायोडायवर्सिटी पार्क और पार्कों में आने वाले पक्षियों, अन्य प्रजातियों के बारे में भी सूचना बोर्ड में शामिल करेंगे। पेड़ों से गिरने वाली सूखी पत्तियों को भी संसाधित करेंगे।

यह है कार्ययोजना

● पहले दो चरणों को साल के अंत तक पूरा करने का रखा गया लक्ष्य

● संगम विहार से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन तक 30 किमी का होगा रूट

खान मार्केट की सड़कें बेहतर होंगी

वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट का पुन निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान एनडीएमसी के विभिन्न विभागों के प्रमुख, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य बाजार के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने, इसकी सुंदरता बढ़ाने और एक आधुनिक खरीदारी अनुभव सुनिश्चित करने पर केंद्रित था। चहल ने कहा कि मार्केट की सड़कों को पीयू कोटिंग, एपॉक्सी कोटिंग से अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे सड़कें अधिक टिकाऊ होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।