दिवाली पर डीडीए ने दी गुड न्यूज, 14 नवंबर से शुरू करेगा 2500 फ्लैटों की बुकिंग, क्या लोकेशन?
दिल्ली-एनसीआर में घर की चाह रखने वालों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिवाली पर गुड न्यूज दी है। डीडीए 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण की बुकिंग शुरू करेगा।
दीवाली के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू कर रहा है। इसमें लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 व 35, द्वारका के मंगलापुरी में, नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रामगढ़ कॉलोनी में फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी। इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के 2500 से अधिक फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा।
इन जगहों पर फ्लैटों को खरीद सकेंगे खरीदार
1- अधिकारियों के अनुसार सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण को नवंबर में शुरू कर रहे हैं। इसके तहत रोहिणी सेक्टर 34 व 35 में 250 से अधिक वन बीएचके यानी एलआईजी खरीदने को मिलेंगे। इनकी कीमत 12 लाख रुपये से 14.5 लाख रुपये तक है।
2- द्वारका के मंगलापुरी में लगभग 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को फ्लैट खरीदा बुक करा सकेंगे। इन ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक है।
3- नरेला के सेक्टर ए1 से ए4, पॉकेट 1ए, 1बी व 1सी में 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इनकी कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है। साथ ही अतिरिक्त फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और जहांगीरपुरी के पास स्थित रामगढ़ कॉलोनी में उपलब्ध होंगे।
डीडीए की वेबसाइट पर मिलेगा बुकिंग का अवसर
अधिकारियों ने बताया कि डीडीए की वेबसाइट में रेडी टू मूव, फ्री होल्ड संपत्ति के तहत इन फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। प्राधिकरण ने लोगों को किफायती दामों पर बेहतर सुविधा के साथ फ्लैटों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। फ्लैट खरीदारों के लिए डीडीए की सभी साइटों पर जहां पर फ्लैट खरीद सकेंगे, वहां पर हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सभी जगहों पर नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। इसके तहत लोगों को लोन की सुविधा भी मिलेगी।