Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda housing scheme flats e auction will start from 18th february know lig hig prices

दिल्ली में घर का सपना होगा पूरा, 18 फरवरी से DDA फ्लैट्स की होगी ई-नीलामी; किसकी कितनी कीमत

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैट की ई-नीलामी होगी। इसमें वन बीएचके के एलआईजी फ्लैट, टू बीएचके के एमआईजी फ्लैट और थ्री बीएचके के एचआईजी फ्लैट शामिल हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में घर का सपना होगा पूरा, 18 फरवरी से DDA फ्लैट्स की होगी ई-नीलामी; किसकी कितनी कीमत

DDA Housing Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की विशेष आवासीय योजना के तहत 110 फ्लैट की ई-नीलामी होगी। इसमें वन बीएचके के एलआईजी फ्लैट, टू बीएचके के एमआईजी फ्लैट और थ्री बीएचके के एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। फ्लैट की ई-नीलामी प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले फ्लैट खरीदारों को आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप से पूरा करने के लिए गुरुवार शाम छह बजे का समय दिया गया है।

मंगलवार को काफी फ्लैट खरीदारों ने डीडीए की वेबसाइट पर ई-नीलामी के लिए पंजीकरण किया। कई लोगों ने फ्लैटों की बयाना राशि को भी जमा करा दिया है। इसमें एलआईजी फ्लैटों के लिए चार लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए दस लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए 15 लाख रुपये बयाना राशि तय की गई है। ई-नीलामी के तहत कुल 110 एचआईजी, एमआईजी और एलआईजी फ्लैट को लोग खरीद सकते हैं।

दो हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया

अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तक दो हजार से ज्यादा लोगों ने फ्लैटों के लिए पंजीकरण करा लिया। इसमें एलआईजी फ्लैटों की कीमत 28 लाख रुपये से 62 लाख रुपये तक है। साथ ही एमआईजी फ्लैटों की कीमत 85 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ 48 लाख रुपये तक है। एचआईजी फ्लैटों की कीमत एक करोड़ 28 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ 94 लाख रुपये तक है।

25 प्रतिशत की छूट

डीडीए ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बताया था कि तीन आवास योजनाओं के शुभारंभ को मंजूरी दी गई है। जिसमें नरेला में पीएम-विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों सहित भवन और निर्माण श्रमिकों के लिए 25 प्रतिशत छूट और सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए आवास की सुविधा शामिल है। अधिकारियों ने बताया था कि अन्य वंचित वर्गों में परमिट रखने वाले ऑटो-रिक्शा चालक, कैब चालक, महिलाएं, एससी/एसटी वर्ग के व्यक्ति, वॉर विडो (युद्ध विधवाएं), दिव्यांग व्यक्ति, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें