Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dda housing scheme after jasola all flats in rohini have been sold

डीडीए हाउसिंग योजना को लेकर जबर्दस्त उत्साह, रोहिणी में सभी फ्लैट बिके

DDA Housing Scheme: डीडीए आवासीय योजना को दिल्ली वालों ने हाथोंहाथ लिया है। जसोला के बाद रोहिणी में आवास योजना के तहत डीडीए के सभी फ्लैट बिक चुके हैं। नीलामी 10 सितंबर को शुरू हुई थी।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीSun, 22 Sep 2024 12:31 AM
share Share

जसोला के बाद रोहिणी में आवास योजना के तहत डीडीए के सभी फ्लैट बिक चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सस्ता घर आवास योजना 2024 के तहत रोहिणी में 700 से अधिक एलआईजी फ्लैट थे, जो बिक चुके हैं। मध्यम वर्गीय आवास योजना के तहत जसोला में 41 एचआईजी फ्लैट थे, जो पहले दिन ही बिक गए। डीडीए की ओर से ऑनलाइन माध्यम से फ्लैट्स की नीलामी 10 सितंबर को शुरू हुई थी।

आंकड़े बतलाते हैं कि बुकिंग के पहले दिन ही डीडीए की सस्ता घर और मध्यम वर्गीय आवास योजनाओं के 1,100 से अधिक फ्लैट बिक गए। आधिकारिक बयान के मुताबिक, डीडीए ने पहली बार ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपनी आवास योजनाओं के स्थान, फ्लैट श्रेणी, आस-पास की सुविधाएं, फोटो और वीडियो सहित तमाम विवरण दिए हैं।

मालूम हो कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में 6 अगस्त को आयोजित डीडीए की बैठक में तीन आवास योजनाओं की घोषणा की गई थी। सस्ता घर आवास योजना 2024 के तहत लोकनायकपुरम, रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी और नरेला में माध्यम से कम आय वर्ग (एलआईजी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए रियायती दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराए गए थे।

डीडीए की ओर से लगभग 34,000 फ्लैट उपलब्ध कराए जाने हैं, जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 11.5 लाख रुपये है। डीडीए मध्यम वर्गीय आवास योजना 2024, जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला समेत विभिन्न इलाकों में सभी श्रेणियों के फ्लैट उपलब्ध करा रही है। इन में उच्च आय वर्ग (एचआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी), एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के फ्लैट हैं। ये फ्लैट 2023 की कीमतों पर पेश किए जाएंगे। इनके लिए किसी प्रकार की मूल्य वृद्धि नहीं की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें