दिल्ली में रिश्तों का खून, भाई के नाम प्रॉपर्टी करने पर बेटी ने मां को दी बेरहम मौत; मंगेतर को भी किया प्लान में शामिल
दिल्ली के नजफगढ़ में 15 अगस्त की देर रात एक युवती ने संपत्ति के लालच में अपने मंगेतर और उसके दोस्त के साथ मिलकर 58 वर्षीय अपनी मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की आरोपी बेटी पैतृक संपत्ति उसके नाम नहीं करने के चलते अपनी मां से नाराज थी।
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 15 अगस्त की देर रात एक युवती ने संपत्ति के लालच में अपने मंगेतर और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की आरोपी बेटी पैतृक संपत्ति उसके नाम नहीं करने के चलते अपनी मां से नाराज थी। मृतका 58 वर्षीय सुमित्रा अकेली रहती थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या की आरोपी बेटी ने अगले दिन शुक्रवार को मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राथमिक जांच के दौरान वारदात वाली रात इलाके के एक सीसीटीवी में आरोपियों के कैद होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों मोनिका, नवीन और योगेश को गिरफ्तार किया।
सुमित्रा अकेली रहती थी : डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि मृतक 58 वर्षीय सुमित्रा नजफगढ़ मेन मार्केट स्थित मकान नंबर 1062 की चौथी मंजिल पर अकेली रहती थी। महिला का बेटा मोहन गार्डन में अपने परिवार के साथ रहता है और बेटी भी पड़ोस में रहती थी। शुक्रवार को बेटी अपनी मां से मिलने के लिए आई थी, कई बार डोर बेल बजाने के बाद जब मां ने गेट नहीं खोला तो महिला ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसकी मां गेट नहीं खोल रही है। नजफगढ़ थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें मोनिका मिली। मोनिका ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सुमित्रा गेट नहीं खोल रही हैं, जबकि वह अभी 15 अगस्त को ही मां से मिलकर गई थी।
इसके बाद पुलिस टीम ने गेट तोड़ा और घर में दाखिल हुई। पुलिस ने देखा कि फ्लैट के अंदर बाथरूम के फर्श पर सुमित्रा बेसुध हालत में पड़ी हुई थी। उसके माथे, आंख और दोनों हाथों की कलाई पर चोट के निशान थे और उसके मुंह से भी खून निकल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके से क्राइम और फोरेंसिक की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपी दिखे
पुलिस ने इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को 15 अगस्त की देर रात 2:18 बजे एक महिला और दो पुरुष फ्लैट में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सीसीटीवी से संदिग्धों के फोटो लिए और उनकी पहचान की। संदिग्धों में मृतका की बेटी मोनिका और मोनिका का मंगेतर नरेला निवासी नवीन कुमार और नवीन का दोस्त योगेश शामिल थे।
महिला ने सारी संपत्ति बेटे के नाम कर दी थी
पुलिस ने जब शक के आधार पर मोनिका, नवीन और योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मोनिका ने बताया कि वह नवीन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। उसकी मां सुमित्रा देवी इससे खुश नहीं थी। मां ने अपनी सारी संपत्ति भाई के नाम कर दी थी। ऐसे में वह मां के जिंदा रहते उनकी प्रॉपर्टी को अपने नाम करना चाहती थी।