Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cyber criminals cheat faridabad cop of 6 lakhs police start probe

गजब! पुलिसवाले को ही बना दिया शिकार, फरीदाबाद में साइबर अपराधियों ने अकाउंट से निकाले लाखों

देशभर में साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके खातों से पैसा निकाल रहे हैं। ताजा मामला एक पुलिसकर्मी का है, जिसके खाते से 6 लाख रुपए निकाल लिए गए। फरीदाबाद पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर से साइबर जालसाजों ने ठगी की है।

Sneha Baluni फरीदाबाद। हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 3 Jan 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on

देशभर में साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके खातों से पैसा निकाल रहे हैं। ताजा मामला एक पुलिसकर्मी का है, जिसके खाते से 6 लाख रुपए निकाल लिए गए। फरीदाबाद पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर से साइबर जालसाजों ने ठगी की है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पीड़ित फरीदाबाद कोतवाली थाने में जांच अधिकारी है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने पीड़ित के बैंक खाते से दूसरे खातों में तीन लाख, दो लाख और एक लाख के तीन ट्रांजेक्शन किए। पीड़ित को नहीं पता था कि साइबर जालसाजों ने उसके खाते से कैसे ट्रांजेक्शन किए। उसने किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं किया और न ही किसी के साथ ओटीपी शेयर किया। एनआईटी फरीदाबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी।

एसएचओ ने बताया, 'उन्हें धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला जब 16 दिसंबर की शाम को दो लाख और एक लाख के ट्रांजेक्शन को लेकर दो एसएमएस अलर्ट मिले। वह तुरंत निजी बैंक की शाखा में पहुंचे और अपना खाता फ्रीज करवा दिया ताकि आगे कोई लेनदेन न हो सके। जब वह बैंक पहुंचे तो उन्हें तीन लाख के तीसरे लेनदेन के बारे में पता चला जिसके बारे में उन्हें पहले कोई अलर्ट नहीं मिला था।'

जितेंद्र कुमार ने कहा, 'यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या उन्हें कोई कॉल, मैसेज मिला था या वह किसी मैसेजिंग ऐप के जरिए साइबर जालसाजों के संपर्क में थे, जिन्होंने धोखा देने के लिए जाल में फंसाया हो या कोई वास्तव में सब-इंस्पेक्टर की जानकारी के बिना लेनदेन करने में कामयाब हुआ है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें