पूर्व CM अखिलेश यादव को मिली थी गोली मारने की धमकी; युवक के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
- सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी मंगलवार को अपने साथियों के साथ सूरजपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी।

सपा अधिवक्ता सभा ने समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सूरजपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। अधिवक्ता सभा द्वारा उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई है जो युवक के साथ वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि हमारे पूर्वज राणा सांगा है, हमारे पिता है, कोई हमारे पिता को गाली देगा तो मैं देखता रहूंगा। मैं उसे गोली मार दूंगा।
अखिलेश यादव को गोली मारने वाली धमकी पर पूर्व सीएम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि गोली मारने का भारतीय जनता पार्टी का पुराना षड़यंत्र रह है। अखिलेश ने कहा कि आपको मालूम होगा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को भी गोली मारी गई थी। ये वो लोग हैं, जो हिंसा पसंद करते हैं। लेकिन, हम लोग अंबेडकर के रास्ते पर चलकर देश को नई दिशा देना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर सपा समर्थकों में आक्रोश है। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनोज भाटी बोड़ाकी मंगलवार को अपने साथियों के साथ सूरजपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि ऐसे आराजक व्यक्ति अमरेंद्र प्रताप की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।
यदि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में अराजकता का माहौल व्याप्त होगा। इस मौके पर सुनील दुजाना एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, अमित राणा एडवोकेट, महासचिव युवजन सभा, हरेन्द्र खेड़ी, राजीव बोड़ाकी एडवोकेट, समीर भाटी (बोड़ाकी) एडवोकेट व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।