समाजवादी पार्टी का नाम लेना भी पाप, गाजियाबाद में गरजे सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, उन्होंने कहा कि पहले उपचुनाव 13 नवंबर को था, फिर तारीख टली। सभी राजनीतिक दल ने चुनाव की तिथि गंगा स्नान को देखकर बदलने की मांग की थी। जब चुनाव की तिथि बदली तो दुर्भाग्य से सपा ने इसका विरोध किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में अपनी चुनावी सभा के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के लाभ लेने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सपा को चुनाव जीताना तो दूर उसका नाम लेना भी महापाप है। मुख्यमंत्री अपने 23 मिनट के चुनावी भाषण में अधिकांश समय समाजवादी नेताओं और उसकी सरकार की विफलताओं के बारे में बोलते रहे।
उन्होंने कहा कि पहले उपचुनाव 13 नवंबर को था, फिर तारीख टली। सभी राजनीतिक दल ने चुनाव की तिथि गंगा स्नान को देखकर बदलने की मांग की थी। जब चुनाव की तिथि बदली तो दुर्भाग्य से सपा ने इसका विरोध किया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाली पार्टी है ।बेटी बहन की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली पार्टी है। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करना, अन्नदाता के खुशहाली पर ग्रहण लगाने वाली पार्टी है।
उन्होंने गाजियाबाद के प्रत्याशी संजीव शर्मा को भारी मतों से जीताने की अपील की। साथ ही कहा कि मतदान के दिन आलस्य न करें। उन्होंने गाजियाबाद के विकास में भाजपा के योगदान को याद दिलाया। साथ ही बताया कि एक जमाने में जो गाजियाबाद अपराधियों और गंदगी के लिए जाना जाता था आज सुंदर नगरियों में से एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम के विजन से दस साल के अंदर उनके मिशनरी लीडरशिप के रूप में जो उपलब्धियां हासिल हुई है, इसको लेकर चुनाव के मैदान में हैं।
गाजियाबाद के विकास कार्यों का जिक्र कर सीएम ने कहा कि कई कार्यक्रमों को नई ऊंचाई देनी है, दुग्धेश्वर मंदिर कॉरिडोर का निर्माण हो या गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर, एम्स जैसी सुविधा गाजियाबाद व पश्चिमी यूपी को प्राप्त हो। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद में फिर से भाजपा का विधायक बनना चाहिए। सीएम ने अपील की कि चुनाव के दिन आलस्य नहीं करना है, बल्कि अधिकाधिक वोट कर रिकॉर्ड वोट से कमल खिलाना है।
भाषा से इनपुट