Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CM Rekha Gupta Shayrana Reply To Atishi Over Rupees 2500 promise to Women

....हमने क्या बेवजह सिक्के उछाल रखे हैं? आतिशी के 2500 वाले सवाल पर CM रेखा गुप्ता का शायराना जवाब

  • सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन आतिशी विधायकों के साथ मेरे कमरे आ गई थीं और पूछने लगीं, ढाई हजार कब दोगे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
....हमने क्या बेवजह सिक्के उछाल रखे हैं? आतिशी के 2500 वाले सवाल पर CM रेखा गुप्ता का शायराना जवाब

दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने आतिशी के महिलाओं को 2500 रुपए देने वाले सवाल का भी जवाब दिया। सीएम ने कहा, शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन आतिशी अपने सभी विधायकों के साथ मेरे कमरे आ गईं थीं और पूछा था कि ढाई हजार रुपए कब दोगे। मैंने कहा, आतिशी जी चिंता मत कीजिए, ये जिम्मेदारी हमारी है। जनता को जो वादे किए हैं वह वादे हम पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा, आतिशी जी पहले ही दिन से मीडिया में आने और पब्लिसिटी पाने की कोशिशों में जुट गई थीं। बैनर बना लिए कि ढाई हजार रुपए कब दोगे। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मुझे हंसी आती है कि 10 साल का कार्यकाल, 3-3 बार की सरकार बनने के बाद सैंकड़ों वादे किए और एक भी पूरा नहीं किया। इसके बाद उनकी इतनी हिम्मत हो जाती है कि हमसे पूछते हैं कि कब होगा।

सीएम रेखा गुप्ता ने शायराना अंदाज में आतिशी को जवाब देते हुए कहा, बागवान ने भी न जाने कैसे कैसे शौक पाल रखे हैं, फूलों के गमलों में कांटे संभाल रखे हैं, इस सियासत में चिट भी इनकी, पट भी इनकी, हमने क्या बेवजह सिक्के उछाल रखे हैं।

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर मुख्यमंत्री कार्यालय से बी आर आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कथित तौर पर हटाये जाने के खिलाफ उसके विरोध प्रदर्शन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, वे सदन से बाहर जाने का बहाना चाहते थे, क्योंकि वे यहां पेश की गई कैग रिपोर्ट का सामना नहीं कर सकते थे।

गुप्ता ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर उनकी पार्टी के चुनावी नारे ‘‘भाई हो तो ऐसा, केजरीवाल जैसा’’ को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वह एकमात्र भाई हैं जिन्होंने एक खरीदो, एक पाओ ऑफर के तहत मुफ्त शराब की बोतलें उपलब्ध करायीं।’’

उन्होंने दोहराया कि भाजपा की नवगठित सरकार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम अपने संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे नहीं कर लेते। आप द्वारा खजाना खाली छोड़े जाने के बावजूद, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को वह शासन मिले, जिसकी वह हकदार है।’’

फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 26 साल से अधिक समय के अंतराल के बाद 70 में से 48 सीट जीतकर दिल्ली में सत्ता हासिल की, जबकि आप 22 सीट ही जीत पायी।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें