हम सबके चेहरे देख रहे थे; सीएम रेखा गुप्ता ने बताई सीएम बनने की इनसाइड स्टोरी
- एक न्यूज चैनल के साथ खास बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हमें सबसे पहले टीवी से पता चला कि सीएम की रेस में हमारा नाम भी शामिल है।

आम आदमी पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद देश की सत्ता में वापसी की। पार्टी नेतृत्व ने सबको चौंकाते बतौर सीएम रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया। अब रेखा गुप्ता ने खुद अपने मुख्यमंत्री चुने जाने की इनसाइड स्टोरी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी विधायक दल की बैठक में ही पता चला था कि मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम तय किया गया है।
एक न्यूज चैनल के साथ खास बातचीत में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हमें सबसे पहले टीवी से पता चला कि सीएम की रेस में हमारा नाम भी शामिल है। 10 दिनों में अलग-अलग रिपोर्टों में अलग-अलग नेताओं के नाम चलाए गए। 10 दिनों तक पूरे देश ने खूब आनंद लिया। घोषणा तो तब हुई जब विधायक दल की बैठक हुई और सामने से किसी ने प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, कई लोग आते थे और कहते थे ऐसा ही होगा।
उन्होंने आगे कहा, एक साथी विधायक हमारे साथ में बैठे थे। उन्होंने पूछा कि फोन आया आपके पास। मैंने कहा, नहीं आया तो कहते चल झठी। इसके बाद हमने वहां बैठे सबके चेहरे देखे और उनके एक्सप्रेशन एनालाइज करने लगे कि जिसके पास फोन आया होगा वही होगा। लेकिन किसी के पास फोन नही आया।
इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में 27 वर्ष बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने से रामराज्य की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार का गठन दिल्ली में रामराज्य की शुरुआत है। रेखा गुप्ता ने कहा कि वह चाहती हैं कि दिल्ली सूर्य की तरह चमके और लोगों का जीवन खुशियों व समृद्धि से भर जाए। इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा 1998 के बाद पहली बार दिल्ली की सत्ता में लौटी है।
भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की थी जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
एजेंसी से इनपुट