Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cm rekha gupta reolution for delhi on bjp foundation day full speech

समाजहित में रमा देना है;BJP के स्थापना दिवस पर रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए कौन सा संकल्प लिया?

  • भारतीय जनता पार्टी का आज रामनवमी के दिन स्थापना दिवस भी है। इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें देश को पहले,पार्टी को दूसरे और अंत में स्वयं को रखना होगा। उन्होंने बीजेपी के स्थापना दिवस पर संकल्प लिया कि दिल्ली को उसका पुराना वैभव लौटाना है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 6 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
समाजहित में रमा देना है;BJP के स्थापना दिवस पर रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लिए कौन सा संकल्प लिया?

भारतीय जनता पार्टी का आज रामनवमी के दिन स्थापना दिवस भी है। इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें देश को पहले,पार्टी को दूसरे और अंत में स्वयं को रखना होगा। उन्होंने बीजेपी के स्थापना दिवस पर संकल्प लिया कि दिल्ली को उसका पुराना वैभव लौटाना है। इसके लिए सब बहुत काम कतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हमारी सरकार हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाजपा के स्थापना दिवस पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पहले देश,फिर पार्टी और अंत में स्वयं को रखेंगे।'हमारे लिए देश सर्वोपरि था,है और रहेगा। दिल्ली और देश के सर्वांगीण विकास हेतु हमारी सरकार हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि पूरा संगठन एकजुट होकर दिल्ली के सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सरकार काम करे।

सीएम ने आगे कहा कि हमारे जितने आदर्श हैं चाहें वो पंडित दीनदयाल हों,श्यामा प्रसाद मुखर्जी हों,अटल बिहारी वाजपेयी हों, सबने हमें गठित किया कि हमें समाज के लिए काम करना है। भाजपा का एक ही ध्येह है कि समाजहित में खुद को रमा देना है। 16-16 घंटे काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि दिल्ली को उसके पुराने वैभव में वापस लाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें