Hindi Newsएनसीआर न्यूज़children scream wife kept pleaded husband stabbed to death wife in ghaziabad arrest

चिल्लाते रहे बच्चे, पत्नी लगाती रही छोड़ने की गुहार; गाजियाबाद में हैवान पति चाकू से करता रहा वार

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पति ने दूसरे युवक से संबंधों के चलते पत्नी की चाकू और कांच का टुकड़ा घोंपकर हत्या कर दी। पत्नी ने बचाने के लिए रिश्तेदार को फोन किया था और आरोपी ने फोन छीनकर उनसे बातचीत करते हुए पत्नी की हत्या कर दी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 20 Feb 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
चिल्लाते रहे बच्चे, पत्नी लगाती रही छोड़ने की गुहार; गाजियाबाद में हैवान पति चाकू से करता रहा वार

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पति ने दूसरे युवक से संबंधों के चलते पत्नी की चाकू और कांच का टुकड़ा घोंपकर हत्या कर दी। पत्नी ने बचाने के लिए रिश्तेदार को फोन किया था और आरोपी ने फोन छीनकर उनसे बातचीत करते हुए पत्नी की हत्या कर दी। इसकी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। परिजन दरवाजा पीटते रहे और बच्चे भी चिल्लाते रहे, लेकिन वह नहीं माना। भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बागपत के बड़ौत निवासी 32 वर्षीय शहनाज का निकाह 14 साल पूर्व टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा निवासी शमशाद के साथ हुआ था। शमशाद एक ट्रेवल एजेंसी में चालक है। दोनों के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा 12 साल का है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शाम पांच बजे शमशाद और शहनाज में झगड़ा हुआ, जिसके बाद शमशाद ने उससे मारपीट की और फिर उसे कमरे में बंदकर अंदर से कुंडी लगा ली। इसी बीच शहनाज ने भाई को फोन किया। फोन नहीं उठा तो फूफी को फोन कर जान बचाने की गुहार लगाई। शमशाद ने फोन छीन लिया और फिर बातचीत करते हुए शहनाज की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बोतल तोड़कर पहले कांच का टुकड़ा पत्नी के पेट में घोंपा और फिर सब्जी काटने वाली चाकू से कई वार किए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर आरोपी को पकड़ा और घायल को परिजन तुरंत दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए, यहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले ने उस समय तूल पकड़ा, जब शहनाज के फोन पर उसकी फूफी और शमशाद के बीच हत्या के समय हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल क्लिप में शमशाद फूफी से कहता है कि सिर्फ 10 मिनट दे रहा हूं, पुलिस भेज दो।

दो सप्ताह पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी

हत्यारोपी शमशाद ने पुलिस को बताया कि शहनाज के दूसरे युवक से संबंध थे। दो सप्ताह पहले वह उसके साथ चली गई थी। थाना टीला मोड़ में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। चार दिन पहले शहनाज घर लौट आई। बार-बार पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। वहीं, उसने पुलिस को बयान दिया था कि वह उसी युवक के साथ रहेगी। मंगलवार को उसे इस बात का पता चला तो उसके सिर पर खून सवार हो गया और पत्नी को मार दिया।हत्या में प्रयुक्त चाकू व कांच का टुकड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटील ने कहा, 'केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शमशाद ने हत्या की बात स्वीकार की है। ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसकी सत्यता की छानबीन कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।'

आरोपी ने पत्नी को तड़पाकर मारा

ऑडियो में फूफी कहती है कि रहने दो। बच्चों को देख लो। शमशाद कहता है कि मैं छोड़ दूंगा इसे, लेकिन यकीन कैसे करूं। अपने अब्बू और बच्चों की कसम खाई थी। फूफी उसे बातों में गुमराह कर रोकने का प्रयास करती हैं। इसी बीच वह शहनाज की फूफी से बात कराता है। शहनाज बचाने की गुहार लगाती है कि फूफी बचा ले मुझे। शहनाज जान की भीख मांगती है, लेकिन शमशाद तड़पा-तड़पाकर वार करता है। इस पर वह कहती है कि बहुत दुख रहा है। इसके बाद शहनाज लगातार चीखते हुए गुहार लगाती है। मां की चीख सुन बच्चे भी चिल्लाते हैं और फिर फोन कट जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें