Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Central Government slams delhi government over not implementing Ayushman scheme in Delhi

शराब बेचने में जितनी रुचि...; दिल्ली में आयुष्मान योजना नहीं लागू करने पर केंद्र का तंज

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़ाकर एबी-पीएमजेएवाई के तहत हर आयु वर्ग के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को शामिल किया गया है।

भाषा नई दिल्लीMon, 2 Dec 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसे दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य से ज्यादा दिलचस्पी शराब की बिक्री में है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं। मंत्री का बयान इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसदों की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को लागू करने के अनुरोध वाली याचिका पर आप सरकार से जवाब मांगे जाने के एक सप्ताह बाद आई है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बार-बार अनुरोध और इस आशय में केंद्र के पत्रों के बाद भी इस योजना को लागू नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन सभी के कल्याण के लिए भारत की संघीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत लोक कल्याण कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर इस योजना को लागू करने का आग्रह किया है, लेकिन दिल्ली सरकार की रुचि शराब की बिक्री और आबकारी नीति में अधिक है। उन्हें नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए महत्वपूर्ण है कि इस योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू किया जाए।

मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़ाकर एबी-पीएमजेएवाई के तहत हर आयु वर्ग के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को शामिल किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें