Hindi Newsएनसीआर न्यूज़celebrating gurgaon 1000 aqi video of wedding procession bursting firecrackers on road viral

'गुरुग्राम में 1,000 AQI का जश्न', बारात ने सड़क पर जलाए पटाखे, देखें वायरल VIDEO

Gurgaon Firecrackers on Road: ऐसे में जब दिल्ली एनसीआर में पलूशन से हालात खराब हैं। गुरुग्राम में सड़क पर आतिशबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, गुरुग्रामWed, 20 Nov 2024 04:04 PM
share Share

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोग जहरीली हवा की मार झेल रहे हैं। ऐसे में एक शादी समारोह में सड़क पर पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरुग्राम के एक निवासी की बालकनी से शूट किया गया है। एक मिनट लंबी क्लिप में इलाके में प्रदूषण के साथ घना कोहरा नजर आ रहा है। सड़क पर जुलूस के रूप में जा रही बारात में पटाखे जलाते हुए देखे जा सकते हैं।

Reddit यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'एक्यूआई 999 है और गुरुग्राम में लोग पटाखे फोड़ रहे हैं? यह क्या हो रहा है? सोशल मीडिया यूजर इस बारात की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा- वे गुरुग्राम में AQI के 1000 पहुंचने पर जश्न मना रहे हैं। किसी भी वैश्विक शहर ने पहले कभी ऐसा कारनामा नहीं किया! वहीं दूसरे ने लिखा- यह घर पर जोंबी थीम वाली सजावट के साथ हैलोवीन मनाने जैसा है।

पटाखों के धुएं ने पहले से ही जहरीली हवा को और भी जहरीला बना दिया है। कुछ यूजर्स ने कहा- लोगों ने हार मान ली है और अब बस मौज-मस्ती करना चाहते हैं। कोई भी प्रदूषण के लिए कुछ नहीं कर रहा है। लोग आमतौर पर जीवन में एक बार शादी करते हैं, वे दूसरों की परवाह क्यों करेंगे? हम एक समाज के रूप में विफल हो गए हैं। अब नैतिक पुलिसिंग बंद करो और लोगों को इस हवा में सांस लेने के बाद बची हुई छोटी सी जिंदगी का आनंद लेने दो।

कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की तुलना टीवी सीरीज चेरनोबिल के एक सीन से की। इसमें निवासियों का एक समूह परमाणु संयंत्र को जलते हुए देखने के लिए पुल पर जाता है। उन लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। एक यूजर ने कहा- पता नहीं क्यों लेकिन इस वीडियो में चेरनोबिल सीरीज के दृश्य जैसी ही ऊर्जा है। हर कोई इसका आनंद ले रहा है। लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं है कि उनके साथ क्या होने वाला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें