Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CBI raid on police station in delhi arrested 2 policemen in bribery case

दिल्ली के थाने में CBI ने मारा छापा, इंस्पेक्टर और SI गिरफ्तार; क्या थी वजह

  • मंगलवार को दिल्ली के एक थाने में सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई ने थाने से दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं अधिकारियों ने इस मामले पर क्या-क्या बताया है।

Mohammad Azam भाषाTue, 15 Oct 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को दिल्ली के एक थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छापा मारा। छापा मारकर सीबीआई ने दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में यहां के बुराड़ी पुलिस थाना में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, अब दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बुराड़ी थाने के निरीक्षक संदीप अहलावत ने कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी और एसेंजी ने थाने के उप निरीक्षक भूपेश कुमार को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अहलावत की ओर से 10 लाख रुपये की घूस ले रहा था। अधिकारी ने बताया कि बाद में अहलावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों आरोपियों के आवासों की भी तलाशी ली।

सीबीआई को टिप मिली थी कि थाने के निरीक्षक और उपनिरीक्षक मिलकर रिश्वत की मांग किए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब थाने पर छापा मारा गया तो उप-निरीक्षक भूपेश कुमार 10 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। सीबीआई की टीम ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़ने के बाद सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों आरोपि पुलिसकर्मियों को सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है। पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने उनके आवास पर भी छापा मारा और तलाशी लेनी शुरू कर दी। दोनों पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। इस दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी और उनकी संपत्तियों की भी जांच की जा सकती है। ऐसे में पुलिसकर्मियों कई बड़े कारनामों के खुलासे हो सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें