सावधान! दिल्ली में तैनात होंगीं 58 नई टीमें, पलूशन रोकने की सौंपी गई जिम्मेदारी- गोपाल राय
दिल्ली एनसीआर में पलूशन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 58 नई टीमों को तैनात करने की घोषणा की है। जानिए डिटेल।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते पलूशन के स्तर के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर भर में औद्योगिक इकाइयों की निगरानी करने और पर्यावरण के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं इसे देखने के लिए 58 निरीक्षण दल बनाने की घोषणा की है। मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इन टीमों में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) के अधिकारी शामिल होंगे।
राय ने कहा कि निरीक्षण दल पर्यावरण नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से औद्योगिक इकाइयों की जांच करेंगे। ये लोग इसकी जांच रिपोर्ट पर्यावरण विभाग को सौंपेंगे। ये दल किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत हैं। मंत्री के अनुसार दिल्ली में औद्योगिक परिचालन से होने वाले पलूशन को कम करने के प्रयासों के तहत 1901 औद्योगिक इकाइयां पहले ही पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पर स्विच कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि शेष इकाइयों को केवल तय किए गए ईंधन का उपयोग करना होगा। अगर ये लोग पर्यावरण मानकों का पालन नहीं करेंगे तो इनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। 25 सितंबर को घोषित 21-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना में औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण और अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया है। इस पहल का समर्थन करने के लिए औद्योगिक कचरे के उचित निपटान की निगरानी के लिए 191 गश्ती दल तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राय ने डीपीसीसी और अन्य विभागों को औद्योगिक क्षेत्रों से नियमित रूप से कचरा संग्रह और उचित निपटान सुनिश्चित करने के साथ-साथ ईंधन नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।