Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Car purchased from company was stolen fraud revealed after challan

चोरी की निकली कंपनी से खरीदी हुई कार, चालान हुए तो फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

सर्विस सेंटर के मैनेजर ने बताया कि उनकी कार की सर्विस नोएडा में हो रही है और कार का जॉब कार्ड भी जारी हो चुका है। इस पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी कार लेकर नोएडा नहीं गए।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 5 Sep 2024 04:29 AM
share Share

अगर आप पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। एक व्यक्ति ने पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनी से कार खरीदी। कार के जब दूसरे शहरों में चालान कटे तो मैसेज कार के असली मालिक के पास पहुंच गए। शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। पता चला कि कंपनी से खरीदी गई पुरानी कार चोरी की है और चोर गिरोह ऐसी कई कारें कंपनी को बेच चुका है।

मेरठ के किला परीक्षितगढ़ के नितिन तोमर ने बताया कि वह परिषदीय विद्यालय में शिक्षक हैं। उन्होंने कंपनी के शोरूम से दो जनवरी 2022 को नई कार खरीदी। जून 2024 में जब वह मेरठ में कार की सर्विस कराने पहुंचे तो पता चला कि उनकी कार 28 हजार किलोमीटर चल चुकी है, जबकि मीटर में 22 हजार किलोमीटर चलना दिख रहा था।

सर्विस सेंटर के मैनेजर ने बताया कि उनकी कार की सर्विस नोएडा में हो रही है और कार का जॉब कार्ड भी जारी हो चुका है। इस पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी कार लेकर नोएडा नहीं गए। नितिन तोमर ने बताया कि कुछ दिन बाद मोबाइल पर कार का चालान कटने का मैसेज आया। पता चला कि कार गाजियाबाद में नो पार्किंग में खड़ी थी, जबकि उनकी कार घर पर खड़ी थी। फिर राजस्थान के अलवर में ओवर स्पीड का चालान कटने का मैसेज आया। इस पर उन्हें चिंता सताने लगी। नितिन नोएडा में सेक्टर-63 स्थित उस सर्विस सेंटर पर गए, जहां उनके नंबर की कार की सर्विस होना मैनेजर ने बताया था। वहां पता चला कि उसी रंग और नंबर की कार की सर्विस कई बार हुई है। यहां से उन्हें सर्विस कराने वाले के बारे में जानकारी हुई। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने यह कार बेची थी। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। पीड़ित नितिन तोमर ने पुरानी कार की खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।

आरसी एक समान, इंजन नंबर अलग

नितिन तोमर ने थाना सेक्टर-63 पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जांच करते हुए पुलिस उस व्यक्ति के पास पहुंच गई जो नितिन तोमर की कार की नंबर प्लेट लगाकर दूसरी कार को दौड़ा रहा था। उस व्यक्ति की पहचान निखिल खत्री के रूप में हुई। दस्तावेज चेक किए तो दोनों की आरसी एक जैसी थी, लेकिन आरसी में दर्ज इंजन नंबर और कार पर अंकित नंबर अलग-अलग थे। जांच में पुष्टि हुई कि नितिन कार का असली मालिक है। वहीं, निखिल खत्री ने बताया कि उसने यह सेकेंड हैंड कार करीब साढ़े छह लाख रुपये में पुरानी कार खरीदने और बेचने वाली कंपनी से खरीदी थी।

कार के दस्तावेज जरूर चेक करें

पुरानी कार खरीदते समय सबसे जरूरी है कि आप गाड़ी के सभी दस्तावेज को अच्छी तरह देख लें। इसके अलावा कार का सर्विस रिकॉर्ड, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस भी अच्छे तरीके से चेक कर लें। कार विक्रेता से आरसी की ऑरिजनल कॉपी लें। इसके अलावा गाड़ी के ओरिजनल बिल की कॉपी लेना न भूलें। इसमें इंजन नंबर, चेसिस नंबर और डिलीवरी की तारीख रहती है। आरसी में दर्ज इंजन नंबर से कार के इंजन नंबर का मिलान अवश्य कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें