Hindi Newsएनसीआर न्यूज़car caught fire in bijwasan road flyover in delhi chanakyapuri burnt body recovered

दिल्ली में कार के अंदर अचानक लगी आग, जिंदा जल गया बिजनेसमैन; ऑफिस से जा रहा था घर

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर एक जली हुई कार मिली है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.32 बजे एक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईTue, 8 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कार के अंदर अचानक लगी आग, जिंदा जल गया बिजनेसमैन; ऑफिस से जा रहा था घर

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर एक जली हुई कार मिली है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सोमवार रात एक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जली हुई कार की जांच करने पर उसके अंदर से एक जला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि शव ड्राइवर का है जो हादसे के दौरान बाहर नहीं निकल पाया।

घटना को लेकर पुलिस ने बताया, सोमवार रात को करीब 10:25 बजे, पुलिस थाना कापसहेड़ा को एक पीसीआर कॉल मिली कि "गाड़ी में आग लगी है और गाड़ी में परिवार बिजवासन फ्लाईओवर के पास फंसा हुआ है।" कॉल मिलने पर, आईओ स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पाया कि एक कार टोयोटा ग्लैंजा रजिस्टर्ड नंबर डीएल 8 सीबीए 7610 में आग लग गई है।

मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। निरीक्षण करने पर पता चला कि कार की ड्राइवर सीट पर एक अधजला शव पड़ा था। लोकल राहगीरों से पूछताछ करने पर पता चला कि कार बिजवासन फ्लाईओवर से द्वारका-एक्सप्रेसवे की ओर जा रही थी। चलती कार में अचानक आग लग गई और ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका।

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स से, परिवार के सदस्यों को मौके पर बुलाया गया और बाद में मृतक की पहचान संदीप पुत्र मामन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी एच नंबर 55 गली नंबर 3, निहाल कॉलोनी, पालम विहार, गुड़गांव के रूप में हुई, जो आरके पुरम में टैक्सी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। वह अपने ऑफिस से घर लौट रहा था। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और शव को मोर्चरी में ट्रांसफर कर दिया गया। मामले में आगे की जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें