Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Cabinet approves Rithala-Kundli corridor of Delhi Metro How many stations it have

दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज; मेट्रो के नए रूट को मिली मंजूरी, कुल 21 स्टेशन होंगे?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। जिसके बारे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज; मेट्रो के नए रूट को मिली मंजूरी, कुल 21 स्टेशन होंगे?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दे दी। इस प्रोजेक्ट के तहत 26.463 किलोमीटर लंबा रिठाला-कुंडली कॉरिडोर बनाया जाएगा। जो दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के कुंडली से जोड़ेगा। इसके बनने के बाद राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा के बीच संपर्क ना केवल और बेहतर हो जाएगा, बल्कि साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े तीन मेट्रो नेटवर्क में से एक बन जाएगी।

कितनी होगी कॉरिडोर की लागत

इस पूरे रूट में कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें से सभी एलिवेटेड होंगे। यह लाइन शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में संपर्क बढ़ेगा। सरकार की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार इस परियोजना की पूरी लागत 6,230 करोड़ रुपए होगी और मंजूरी मिलने की तारीख से चार साल के अंदर इस परियोजना को पूरा किया जाएगा।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगा कॉरिडोर

इस कॉरिडोर पर रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 3, 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र- 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर स्टेशन होंगे।

हरियाणा में दिल्ली मेट्रो का चौथा विस्तार

यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा। दिल्ली मेट्रो वर्तमान में हरियाणा में गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक चलती है। बयान में कहा गया है कि 65.202 किलोमीटर और 45 स्टेशनों वाले चरण-IV (तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर) का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें से 56 प्रतिशत से ज्यादा अबतक बन भी चुका है।

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'स्टेज-4 का काम मार्च 2026 तक विभिन्न चरणों में पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, 20.762 किलोमीटर वाले दो और कॉरिडोर को भी मंजूरी दी गई है और वे प्री-टेंडरिंग चरण में हैं।'

रोजाना औसत 64 लाख यात्री करते हैं सफर

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रोजाना औसतन 64 लाख यात्रियों को यात्रा करवाती है। इस साल 18 नवंबर को अब तक सबसे ज़्यादा 78.67 लाख यात्रियों ने यात्रा की है। फिलहाल DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी और NCR में 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392 किलोमीटर की कुल 12 मेट्रो लाइनें संचालित की जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें