Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Cab driver stabbed to death following dispute over Rs 400 fare in Delhi

दिल्ली में कैब ड्राइवर की चाकू घोंपकर हत्या, 400 रुपये के किराये को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 400 रुपये के किराये को लेकर हुए झगड़े में एक यात्री और उसके दोस्तों ने 26 वर्षीय कैब ड्राइवर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 17 और 18 दिसंबर की रात को हुई थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईSat, 21 Dec 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में 400 रुपये के किराये को लेकर हुए झगड़े में एक यात्री और उसके दोस्तों ने 26 वर्षीय कैब ड्राइवर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 17 और 18 दिसंबर की रात को हुई थी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि रैपिडो के लिए टैक्सी चलाने वाले संदीप को सोनिया विहार पुस्ता के पास सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पाया गया।

संदीप ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से तीन यात्रियों - दीपांशु उर्फ ​​आशु, राहुल और मयंक को लेकर आया था। सोनिया विहार के दूसरा पुस्ता पर पहुंचने के बाद ट्रिप पूरी हो गई।

ये भी पढ़ें:अस्पताल के टॉयलेट में महिला डॉक्टर का गंदा वीडियो बना रहा था युवक, तभी बज गई बेल

संदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी 400 रुपये का किराया नहीं देना चाहते थे और उन्होंने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान उनके एक साथी निखिल और एक नाबालिग ने कथित तौर पर संदीप के सिर और पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस ने बताया कि बाद में इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई।

डीसीपी (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। आगे की जांच में पता चला कि कैब प्रतीक नाम के व्यक्ति के नाम से बुक की गई थी।

डीसीपी पावरिया ने बताया, "प्रतीक ने खुलासा किया कि 17 दिसंबर को वह दीपांशु, राहुल, मयंक, निखिल और एक नाबालिग से कोंडली में मिला था, जहां उन्होंने शराब पी थी। इसके बाद उसने दीपांशु, राहुल और मयंक के लिए कैब बुक की, जोकि वे सोनिया विहार इलाके में रहते हैं।"

प्रतीक की निशानदेही पर दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसके दोस्त निखिल जो बाद में झगड़े में उनके साथ शामिल हो गया था, उसने कथित तौर पर संदीप को चाकू मार दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें