Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bullet fired during road fight hit class 9th student going to market on bike in faridabad

फरीदबाद में सड़क पर झगड़े के दौरान चली गोली, बाइक से जा रहे छात्र के पेट में लगी

फरीदबाद में दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रहे नौवीं के एक छात्र को अचानक पेट में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में चार युवक झगड़ा कर रहे थे। उनमें से किसी ने गोली चला दी, जो बाइक से जा रहे छात्र के पेट में जा लगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदबाद। हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

फरीदबाद के इस्माइलपुर में दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर सामान खरीदने जा रहे नौवीं के एक छात्र को अचानक पेट में गोली लग गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में चार युवक झगड़ा कर रहे थे। उनमें से किसी ने गोली चला दी, जो बाइक से बाजार जा रहे छात्र के पेट में जा लगी। उसे गंभीर हालत में बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पल्ला थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल छात्र की पहचान बसंतपुर कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय प्रियम ओझा के रूप में हुई है। प्रियम के पिता दयानिधि ओझा ने बताया कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अंतर्गत रेवती ओझा का टोला गांव के रहने वाले हैं। वह बसंतपुर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं और वाहन चलाते हैं। उनके दो बेटे हैं। प्रियम बड़ा बेटा है और दिल्ली के मीठापुर स्थित राजकीय स्कूल में नौंवी क्लास का छात्र है। शनिवार शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर कुछ सामान खरीदने जा रहे जा रहा था। रास्ते में चार युवक आपस में झगड़ रहे थे। उनमें से ही किसी एक ने गोली चला दी, जो प्रियम के हाथ में लगते हुए उसके पेट में जा घुसी। इसके चलते वह बाइक से नीचे गिर गया। यह देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

केसी सिनेमा के पास नवजात का शव मिला

वहीं, फरीदाबाद के एनआईटी तीन स्थित केसी सिनेमा के पास शनिवार शाम पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में एक नवजात का शव बरामद किया। इससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। शव बच्ची का बताया जा रहा है। उसके नाल पर किसी अस्पताल का स्टीकर भी लगा है। शव को कुत्तों ने नोच डाला था। एसजीएम नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि बच्ची के पैदा होने के चलते किसी ने उसे फेका है।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि शाम के समय सूचना मिली की केसी सिनेमा हाल के पास झाड़ियों में नवजात का शव पड़ा हुआ है। सिनेमा हाल के पास खोखा लगाने वाली महिला की नवजात पर नजर पड़ी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार बच्ची का शव कुत्ते ने नोचा हुआ था। नाल में किसी निजी अस्पताल की क्लिप भी लगी हुई है। डाक्टरों के अनुसार नवजात का शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें