फरीदाबाद में 3 घंटे चला बुलडोजर, बस अड्डा मार्केट सहित कई जगह से हटाया अतिक्रमण; दुकानों के रैंप तोड़े
फरीदाबाद के सभी बाजार और प्रमुख रोड को फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है। योजना के तहत निगम प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बस अड्डा मार्केट, अंबेडकर चौक के आसपास व आदर्श सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया।
फरीदाबाद के सभी बाजार और प्रमुख रोड को फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ने जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है। योजना के तहत निगम प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बस अड्डा मार्केट, अंबेडकर चौक के आसपास व आदर्श सब्जी मंडी में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान निगम प्रशासन की टीम ने दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर रखे सामान को भी उठाया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में पहले दिन करीब 3 घंटे तक कार्रवाई चली। फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने शहर के मुख्य बाजार व प्रमुख रोड पर दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण को लेकर पहले लगातार दो दिनों तक मुनादी कर दुकानदारों को चेतावनी दी। किंतु दुकानदारों पर इस मुनादी का कोई असर नहीं हुआ। इसी कारण निगम प्रशासन ने गुरुवार से इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जेई जतिन यादव ने खुलासा किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। शुक्रवार को टीम शहर के मुख्य बाजार व तिगांव रोड से अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने बताया अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले तीन दिनों से मुनादी कराई जा रही है। दुकानदारों को पहले भी कई बार व्यापारी संगठनों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर गुजारिश की गई लेकिन, शहर के अधिकतर व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अब उन्होंने शहर में अभियान चला कर अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी अभियान के बावजूद भी यदि दुकानदारों ने अतिक्रमण किया तो वीडियोग्राफी करके दुकानदारों को भारी भरकम चालान ऑनलाइन भेजने शुरू किए जाएंगे।
दुकानों के रैंप तोड़े, सामान को ट्रक में भरा
संयुक्त आयुक्त करण सिंह के दिशा-निर्देश पर जेई जतिन यादव के नेतृत्व में निगम के तोड़फोड़ दस्ते की टीम जेसीबी मशीन और एक ट्रक को लेकर करीब 11.30 बजे सबसे पहले बस अड्डा मार्केट पहुंचा। जहां टीम ने दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाना शुरू किया। कई दुकानों के रैंप को तोड़ा गया और दर्जनों दुकानों के बाहर रखे सामान को भी निगम प्रशासन की टीम ने उठाया और ट्रक में भर लिया।
दुकानदारों के विरोध के बाद भी नहीं रुकी जेसीबी
इसके बाद टीम ने अंबेडकर चौक के आसपास भी दुकानदारों के अतिक्रमण को पूरी तरह साफ किया। हालांकि यहां दुकानदारों ने पूर्व मिली सूचना के बाद दुकानों के बाहर रखे सामान को पहले अंदर कर लिया था। इसके बाद टीम ने बस अड्डा मार्केट के बाद टीम ने आदर्श सब्जी मंडी के आसपास दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा जेसीबी को नहीं रोका।
फरीदाबाद निगम के संयुक्त आयुक्त करण सिंह ने कहा, 'शहर के मुख्य बाजार और प्रमुख सभी रोड पर अतिक्रमण काफी ज्यादा है। समय नहीं मिलने के चलते अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अब अतिक्रमण हटाओं अभियान की शुरू कर दी है। गुरुवार को शहर के बस अड्डा मार्केट, आदर्श सब्जी मार्केट व अंबडेकर चौक से अतिक्रमण को साफ किया गया। अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा।'