Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer roared on 45 jhuggi in gurugram 100 carts also

गुरुग्राम में गरजा बुलडोजर, 45 झुग्गियां जमींदोज; 100 रेहड़ियां भी तोड़ीं

  • गुरुवार को गुरुग्राम में जमकर बुलडोजर गरजा। यहां एक इलाके में बुलडोजर चलाकर 45 झुग्गियां जमींदोज कर दी गईं। इस दौरान प्रशासन ने 100 रेहड़ियां भी तोड़ दी हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 8 Nov 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में जमकर बुलडोजर चल रहा है। गुरुवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुवार को गुरुग्राम-सोहना रोड पर बुलडोजर चलाया। घसौला रोड से लेकर वाटिका चौक तक अवैध रूप से लगी रेहड़ियों, खोखों और झुग्गियों को मलबे में मिलाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इस दौरान प्रशासन ने कई झुग्गियों को जमींदोज कर दिया और रेहड़ियां भी तोड़ दी गईं।

जीएमडीए के डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में तोड़फोड़ हुई। अवैध रूप से डली 45 झुग्गियों, पांच खोखों को तोड़ा गया। वाटिका बिजनेस पार्क के समीप करीब 45 झुग्गियां अवैध रूप से डली थी, जिन्हें मलबे में मिलाया गया। सोहना रोड पर फुटपाथ पर अवैध रूप से रेहड़ियां और खोखे लगे थे। इस वजह से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया था। करीब 100 रेहड़ियों और खोखों को तोड़ा गया। करीब एक किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया।

सदर बाजार में दस्ता पहुंचने पर हड़कंप

जीएमडीए और नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते के गुरुवार शाम को पहुंचने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। डीटीपीई आरएस बाठ के आदेश पर तोड़फोड़ दस्ते ने अवैध निर्माण को बुलडोजर से तूड़वाया। तोड़फोड़ दस्ते को देखकर दुकानदारों ने बाहर रखे सामान को तुरंत अंदर कर दिया। रेहड़ी-पटरी लगाने वाले दुकानदार भाग निकले। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जीमंडी में पहुंच गया। रोजाना सब्जीमंडी और गुरुद्वारा रोड पर सैकड़ों की संख्या में रेहड़ियां लगी रहती हैं, लेकिन तोड़फोड़ दस्ते के पहुंचने की सूचना के कारण अतिक्रमण नहीं मिला।

इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुलडोजर चलाया गया है। एनसीआर के जिलों के प्रशासन द्वारा इसको लेकर चेतावनी दी जा रही है। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है कि किसी भी तरह के कब्जे को हटाया जाए नहीं तो बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें