Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer roared in noida ghaziabad illegal colonies demolished police chase protestors

NCR के दो शहरों में गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियां ध्वस्त; विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा

गाजियाबाद और नोएडा में प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। कॉलोनाइजर गांव की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादSat, 1 March 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
NCR के दो शहरों में गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियां ध्वस्त; विरोध करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा

गाजियाबाद के मुरादनगर के बसंतपुर सैंतरी और दुहाई गांव स्थित नवीपुरा बंबा रोड पर शुक्रवार को करीब 98 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला। इस दौरान कॉलोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। जीडीए जोन दो की प्रवर्तन टीम शुक्रवार को मुरादनगर के बसंतपुर सैंतली गांव पहुंची। टीम ने अनुज त्यागी, शिवाजीत द्वारा करीब 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी की मिट्टी भराई और सड़कों दीवारों की चिनाई के कार्य को रुकवाते हुए उसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

इसी क्षेत्र में रिंकू चौधरी द्वारा 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित अवैध कॉलोनी में आरसीसी सड़क को टीम ने ध्वस्त कर दिया। रवीन्द्र कुमार द्वारा 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी की बाउंड्रीवाल तोड़ दी। सुशील खारी द्वारा आठ हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी की सड़क को खोद दिया। कॉलोनाइजरों के ऑफिस भी ध्वस्त कर दिया।

अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया

नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के भनौता गांव में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। यहां अधिसूचित क्षेत्र में कॉलोनी काटी जा रही थी। कब्जे से मुक्त कराई गई 8450 वर्गमीटर जमीन की कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने बताया कि भनौता गांव के पास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी।

कॉलोनाइजर गांव की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। शुक्रवार को परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-2 की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया। टीम द्वारा 8450 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई गई। इस कार्रवाई में दो जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण के ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने हर वर्क सर्किल को अपने क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। अधिकारी के मुताबिक क्षेत्र के आमका और कैलाशपुर में भी बुलडोजर चलेगा। यहां भी अवैध निर्माण हो रखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें