नोएडा में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन, 5000 मीटर जमीन पर हुआ अवैध निर्माण गिराया; अथॉरिटी ने दी चेतावनी
नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सलारपुर गांव में पांच हजार मीटर जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है। प्राधिकरण ने वर्क सर्किल छह में ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया।
नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सलारपुर गांव में पांच हजार मीटर जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है। प्राधिकरण ने वर्क सर्किल छह में ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया। सलारपुर गांव की खसरा नंबर 595, 596, 597 और 598 और गांव सोरखा में खसरा नंबर 44 और 46 पर स्थित जमीन में अवैध प्लाटिंग की गई थी और वहां पर कुछ भूखंडों पर चारदीवारी कर टीनशेड भी डाल दिए गए।
प्राधिकरण के अमले ने ध्वस्तीकरण के साथ ही वहां हुए अन्य अवैध निर्माणों पर नोटिस चस्पा कर दिए। चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण न किया जाए और ना ही अवैध रूप से इनकी बिक्री की जाए। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बड़े अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं
नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के गांव सलारपुर, हाजीपुर, भंगेल में तमाम दावों के बावजूद भी अवैध निर्माण को रोक पाने में नोएडा प्राधिकरण सफल नहीं हो सका है। यहां पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण ने मुकदमा भी दर्ज कराया। प्राधिकरण के अधिकारियों से मारपीट भी हुई, निर्माण को अवैध बताते हुए विज्ञापन भी छपवाए गए और निर्माण स्थलों के पास प्राधिकरण ने बोर्ड भी लगा दिए, लेकिन फिर भी अवैध निर्माण नहीं रूका। कुछ स्थानों पर तो अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने प्राधिकरण के चेतावनी वाले बोर्ड को भी अपने अवैध निर्माण के अंदर ले लिया है या फिर उसे उखाड़ कर फेंक दिया। लेकिन उन्हें प्राधिकरण की टीमें रोकने में सफल नहीं हो सकी हैं।
सेक्टर और गांवों में काटी जा रहीं कॉलोनियां
नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 22 सेक्टरों और पांच गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध कालोनी काटकर लोगों को ठगा जा रहा। इन सेक्टरों और गांवों की सूची नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी की जा चुकी है। प्राधिकरण की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि नोएडा के सेक्टर 82, 91, 92, 93, 93 ए 93 बी, 101, 102, 104, 105, 106, 107, 108. 110, 136, 137, 141, 142, 143, 143 ए, 143 बी, 144, गांव सलारपुर, हाजीपुर, गेझा तिलपताबाद, भंगेल बेगमपुर, गढ़ी और शहदरा में भूमाफियाओं द्वारा निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।