नोएडा में झुग्गियों पर चल रहा था बुलडोजर, जमकर पत्थरबाजी, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला रहे अधिकारियों पर पथराव की घटना सामने आई है। पथराव के कारण अतिक्रमण विरोधी दस्ते की जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
नोएडा में अवैध अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-78 में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया गया। भीड़ ने अधिकारियों पर पत्थरबाजी कर दी। यह घटना मंगलवार को हुई जब अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अवैध झुग्गियों को हटाने की कोशिश की।
पत्थरबाजी इतनी भीषण थी कि अतिक्रमण विरोधी दस्ते की जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पथराव किए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और मोर्चा संभाला। पुलिस ने अतिक्रमण हटवा दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अभियान के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।
गौरतलब है कि नोएडा में उक्त घटना ऐसे समय सामने आई है जब दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई शहरों से बुलडोजर ऐक्शन की खबरें आ रही हैं। हाल ही में नोएडा के जलपुरा में भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई सामने आई थी। अधिकारियों ने ग्राम समाज की जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था।
नोएडा प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी जारी की जा चुकी है। एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता ने बताया कि सरकार और जीएस यानी ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है।