Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer action in delhi mcd takes major action and removed more than 40 slums

दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई; 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया, आगे क्या प्लान?

राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली नगर निगम के दस्ते ने सदर पहाड़गंज जोन में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े ऐक्शन को अंजाम देते हुए अवैध कब्जे हटाए।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवSun, 4 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई; 40 से अधिक झुग्गियों को हटाया, आगे क्या प्लान?

दिल्ली में एमसीडी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने सदर पहाड़गंज जोन में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े ऐक्शन को अंजाम देते हुए अवैध कब्जे हटाए। एमसीडी के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सड़क किनारे बनी 40 से अधिक झुग्गियों को हटा दिया। इसके अलावा 245 सामान भी जब्त कर लिए। अधिकारियों की मानें तो अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी एमसीडी की कार्रवाई जारी रहेगी।

दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आजाद मार्केट, पुल मिठाई समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों पर ऐक्शन लेते हुए दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते की ओर से उक्त कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि निगम की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार कार्रवाई देखी जा रही है। बताया जाता है कि हाल फिलहाल में दिल्ली के सदर बाजार, सिविल लाइंस और चांदनी चौक वार्डों से भी अवैध कब्जों को हटाया गया है।

इसके अलावा शहादरा उत्तरी जोन में भी 20 किलोमीटर दूरी तक सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है। निगम प्रशासन की रखरखाव विभाग सामान्य ब्रांच और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से कार्रवाई की गई। इसके अलावा दयालपुर में भी अवैध निर्माण और खतरनाक इमारतों की पहचान की जा रही है।

अधिकारियों की मानें तो शहादरा उत्तरी और दक्षिणी जोन में मिलाकर 140 से अधिक अवैध निर्माण और खतरनाक इमारतों की पहचान की गई है। इस तरह इन पर भी ऐक्शन की तलवार लटक रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें