Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer action continue second day in delhi dda removed encroachment in khijrabad village

दिल्ली में दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर, DDA की बड़ी कार्रवाई, ऐक्शन की क्या वजह?

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बुलडोजर ऐक्शन दिखाई दिया। डीडीए ने मंगलवार को बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसमें कुछ मकान जमींदोज कर दिए गए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवTue, 6 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दूसरे दिन भी गरजा बुलडोजर, DDA की बड़ी कार्रवाई, ऐक्शन की क्या वजह?

दिल्ली में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पहले यानी सोमवार को दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर स्थित नाले के पास हुए बुलडोजर ऐक्शन ने खलबली मचा दी। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर एमसीडी और डीडीए ने दिल्ली पुलिस और अन्य विभागों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। टीमों ने नाले के पास सौ से अधिक अवैध मकान और डेयरियों को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। अब दूसरे दिन मंगलवार को डीडीए की कार्रवाई सामने आई है।

दूसरे दिन यहां कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के तैमूर नगर गांव के पास स्थित नाले पर अवैध ढांचे के खिलाफ मंगलवार को भी ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। डीडीए प्रशासन ने दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीमों के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाया। सुबह 10.30 बजे डीडीए के अधिकारी बुलडोजर के साथ तैमूर नगर नाले पर पहुंचे और नाले के नौ मीटर के दायरे में बने अवैध ढांचे के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि नाला खिजराबाद मेन रोड तक जाता है। खिजराबाद में भी कार्रवाई हुई है।

निवासियों की दो मांगें

शाम चार बजे तक विभागों की कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को अवैध रूप से नाले के करीब बनाए गए तीन से अधिक मकानों को ध्वस्त कर दिया। वहीं ध्वस्त मकानों के निवासियों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। इस संबंध में कपासिया मोहल्ला के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी दो मांगें हैं, जिनमें से एक को तत्काल पूरा किया जाएगा। हम दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। हमें, हमारे निवास स्थान पर बने मकानों को तोड़ने की एवज में अतिरिक्त मुआवजा प्रदान किया जाए या फिर हमें दूसरे स्थान पर प्लॉट मुहैया कराया जाए।

तीन से अधिक मकानों को तोड़ दिया

कपासिया मोहल्ला के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डीडीए प्रशासन और अन्य विभागों ने मंगलवार को भी दिन भर तैमूर नगर नाले के आसपास ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। तीन से अधिक मकानों को तोड़ दिया गया।

नाले के विस्तार और सफाई को लेकर बनेगी रिपोर्ट

इस कार्रवाई के बाद अब डीडीए और नगर निगम प्रशासन इस कार्रवाई की अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद नाले से गाद निकालने और इसके आसपास के क्षेत्र में जमे कूड़े को हटाने के लिए एक समय तय किया जाएगा। उस समय अवधि में नाले की सफाई का कार्य संचालित होगा। इसके अतिरिक्त डीडीए प्रशासन नाले के प्रवाह को बिना अवरोध के मानसून में बहने के लिए उसका विस्तार सुनिश्चित करेगा।

मानसून से पहले साफ होगा नाला

निगम अधिकारियों ने बताया कि नाले के आसपास बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई डीडीए के नेतृत्व में हुई। इसमें निगम की टीमें भी शामिल रहीं। अब नाले की सफाई का कार्य और भी बेहतर तरीके से पूरा हो सकेगा। इसके लिए कई मशीनों के सहयोग से नाले की गाद निकाली जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि मानसून से पहले इस नाले की सफाई हो जाए। इस संबंध में डीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ उल्लंघनकर्ताओं को पहले ही नोटिस दे दिए गए थे। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के तहत कार्रवाई की गई। अब नाले को चौड़ा व विस्तार करने का कार्य शुरू करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें