Hindi Newsएनसीआर न्यूज़brothel me bech dunga step father rape minor daughter for 4 years court sentence him 20 years jail

चुप रहियो वरना कोठे पर बेच दूंगा, 4 साल तक बेटी का रेप करता रहा सौतेला बाप; कोर्ट से मिली 20 साल की सजा

पॉक्सो कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा के एक शख्स को अपनी सौतेली बेटी को चार साल तक हवस का शिकार बनाने के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी 2014 से 2019 के बीच नोएडा फेज-3 स्थित घर में अपनी 14 साल की नाबालिग सौतेली बेटी का रेप करता रहा।

Sneha Baluni नोएडा। हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 4 Oct 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

पॉक्सो कोर्ट ने ग्रेटर नोएडा के एक शख्स को अपनी सौतेली बेटी को चार साल तक हवस का शिकार बनाने के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी 2014 से 2019 के बीच नोएडा फेज-3 स्थित घर में अपनी 14 साल की नाबालिग सौतेली बेटी का रेप करता रहा। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए गुरुवार को सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) जेपी भाटी के अनुसार, इस घटना की सूचना मई 2019 में पीड़िता की मां ने पुलिस को दी थी।

भाटी ने बताया, 'शिकायतकर्ता की पहली शादी से तीन बच्चे- दो बेटे और एक बेटी है। नवंबर 2008 में उसके पति की मौत हो गई, जिसके बाद उसने 15 अप्रैल 2012 को दूसरी शादी कर ली। पांचों सदस्य फेज-3 थाने के अंतर्गत एक इलाके में रहते थे। शिकायतकर्ता एक फैक्ट्री में काम करती थी, जबकि उसका दूसरा पति बेरोजगार था और बच्चों के साथ घर पर रहता था।'

18 मई 2019 को फेज-3 थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा, 'मेरे पति ने मेरे बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। 15 मई 2019 को मेरी बेटी ने मुझे बताया कि उसने उसका यौन शोषण किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे कोठे में बेच देगा और मुझे मार देगा।'

शिकायतकर्ता ने कहा, 'उसके आचरण और व्यवहार से दुखी होकर मैं आगरा में अपने पैतृक घर आ गई और अपने माता-पिता को सारी बात बताई। हिम्मत जुटाकर मैंने तीन दिन बाद अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।' आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की रेप, आपराधिक धमकी, जानबूझकर अपमान और हमला एवं पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उसे 18 मई, 2019 को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अदालत के समक्ष अपने बयान में पीड़िता ने अदालत को बताया कि उसके सौतेले पिता ने चार साल तक उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने कहा, 'सौतेले पिता ने पहली बार मेरा रेप तब किया जब मैं 11 साल की थी। जब मेरी मां काम पर जाती थी, तो वह मेरे भाई को बाहर भेज देता था और मेरा यौन शोषण करता था। उसने मुझसे कहा कि अगर मैंने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह मुझे कोठे पर बेच देगा और मेरे भाइयों एवं मां को मार देगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें