Hindi Newsएनसीआर न्यूज़body found in drum in gurugram manesar efforts on to identify victim

मानेसर में नाले में बह रहा था ड्रम, आ रही थी दुर्गंध; लाश देखकर उड़ गए होश

आईएमटी मानेसर इलाके में दो कर्मचारी शनिवार शाम को नाले के पास ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे। इसी दौरान नाले में बह रहे एक नीले ड्रम पर उनकी नजर पड़ी। ड्रम से दुर्गंध आ रही थी। जब पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSun, 18 Aug 2024 06:54 PM
share Share

आईएमटी मानेसर इलाके में दो कर्मचारी शनिवार शाम को नाले के पास ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे। इसी दौरान नाले में बह रहे एक नीले ड्रम पर उनकी नजर पड़ी। ड्रम से दुर्गंध आ रही थी। जब पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि एक नाले में बहते ड्रम से गला घोंटने के निशान वाला एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव शनिवार रात आईएमटी मानेसर इलाके में तब मिला, जब एक संयंत्र के दो कर्मचारियों ने ड्रम देखा और उसमें से दुर्गंध आने की शिकायत की।

पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्ति की बिजली के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को ड्रम में डालकर नाले में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि आईएमटी मानेसर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

आईएमटी में मारुति सुजुकी प्लांट के सुरक्षा निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, दो कर्मचारी शनिवार शाम को नाले के पास ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की छंटाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक नीले ड्रम पर पड़ी, जिससे दुर्गंध आ रही थी। सूचना मिलने पर फोरेंसिक और क्राइम टीम के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्रम को नाले से बाहर निकाला।

पुलिस ने कहा कि उन्हें ड्रम के अंदर साड़ी से बंधा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला। उसका गला बिजली के तार से घोंटा गया था और उसके कपड़ों या ड्रम में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार, वह आदमी लगभग बीस साल का लग रहा था।

उन्होंने बताया कि सिंह की शिकायत के आधार पर शनिवार को आईएमटी मानेसर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 103(1), 238(ए) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें