Hindi Newsएनसीआर न्यूज़blood from mouth stabbing wounds on chest girl found murdered near vaishali metro station

मुंह से खून, सीने पर चाकू के घाव; वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मिली लड़की की लाश, चचेरे फूफा पर क्या इल्जाम

वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम के पार्क में बुधवार तड़के चाकू से कई बार वार कर युवती की हत्या कर दी गई। सुबह पार्क में टहलने पहुंचे लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। युवती के परिजनों ने चचेरे फूफा पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 2 Jan 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on

वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम के पार्क में बुधवार तड़के चाकू से कई बार वार कर युवती की हत्या कर दी गई। सुबह पार्क में टहलने पहुंचे लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। युवती के परिजनों ने चचेरे फूफा पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैशाली सेक्टर चार में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पोडियम पार्क में बुधवार सुबह लगभग आठ बजे घूमने गए लोगों को वहां पर एक युवती का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला।

लोगों ने डायल-112 के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी। साल के पहले ही दिन पार्क में युवती का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र कराए गए। उधर, युवती को तलाश करते हुए बुधवार को थाने पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। परिजनों ने युवती के रिश्ते के फूफा नीरज पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कौशांबी की एक कोठी में घरेलू सहायिका थी। 31 दिसंबर को भी वह काम पर गई थी, लेकिन रात तक वापस नही लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की।

कोठी वाले ने इस दौरान परिवार वालों को बताया कि वह शाम छह बजे ही काम करके चली गई। इसके बाद उन्होंने उनके ही मकान में किराये पर रहने वाले युवती के रिश्ते का फूफा लगता है की तलाश की। नोएडा स्थित उसकी कंपनी में भी गए। बताया गया कि युवती भी उसके साथ पहले कंपनी में काम करती थी। पता चला कि रिश्ते का फूफा ग्यारह दिन से आया ही नहीं है। तहरीर में परिजनों ने आरोप लगाया है कि रिश्ते के फूफा ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है।

मुंह से बह रहा था खून

युवती के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू लगने के निशान मिले हैं। जिस समय स्थानीय लोगों ने शव देखा तो युवती की नाक और मुंह से खून बह रहा था। लाश को देखने से प्रतीत हो रहा था कि जिसने भी हत्याकांड को अंजाम दिया है वह युवती से बहुत ज्यादा खुन्नस में था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चोटों के बारे में पता चल पाएगा।

इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, 'पीड़ित परिवार ने युवती के चचेरे फूफा पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है। बताया गया कि चचेरा फूफा युवती पर बुरी नजर रखता था। युवती की शादी फरवरी में तय हो गई थी। जिसके कारण वह काफी परेशान रह रहा था। परिवार ने संभावना जताई है कि चचेरे फूफा ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें