दिल्लीवालों को BJP भी देगी फ्री 'रेवड़ी'? घोषणापत्र में होंगे कई ऐलान; इन योजनाओं पर रहेगा ध्यान
दिल्ली में 27 वर्ष का वनवास पूरा करने के लिए भाजपा अपने तरकश के सभी तीर इस्तेमाल करेगी। आप के रेवड़ी कैंपेन का जवाब पार्टी घोषणापत्र से देगी। भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति में सभी नेता कई मुफ्त की योजनाओं के सुझाव दिए हैं।
दिल्ली में 27 वर्ष का वनवास पूरा करने के लिए भाजपा अपने तरकश के सभी तीर इस्तेमाल करेगी। आप के रेवड़ी कैंपेन का जवाब पार्टी घोषणापत्र से देगी। भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति में सभी नेता कई मुफ्त की योजनाओं के सुझाव दिए हैं। इन्हें पार्टी के घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।
महिलाओं पर विशेष ध्यान रहेगा
आम आदमी पार्टी की जीत में एक बड़ा मुफ्त की योजनाएं भी हैं। इसलिए इस बार भाजपा के घोषणापत्र में भी इनकी झलक दिखेगी। वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने सुझाव दिया है कि महिलाओं को साल में एक बार वित्तिय उपहार देने की योजना शामिल की जाए। इसमे पूर्वांचल की महिलाओं पर विशेष फोकस रहेगा। इसके साथ जल बोर्ड के कनेक्शन का भी शुल्क घटाया जाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सुझाव दिया है कि जहां झुग्गी वहां मकान जैसी योजना झुग्गी वालों के लिए लाई जाए।
गरीबों को सीधे लाभ मिले
मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने सुझाव दिया कि महिला वेलफेयर और संविदा कर्मचारियों के लिए कदम उठाए जाएं। सांसद मनोज तिवारी ने सुझाव दिया कि गरीब परिवारों को सीधे लाभ दिया जाए। दस लाख सबसे गरीब परिवारों को दस हजार प्रतिवर्ष की योजना को घोषणापत्र में शामिल किया जाए। उन्होंने महिलाओं को रजिस्ट्री में राहत देने की बात कही।
दिल्ली के सह प्रभारी अतुल गर्ग ने कालेज शिक्षा के लिए गारंटी लोन की वकालत की तो विधायक अजय महावर ने पानी, यमुना और रोहंगिया के मुद्दे को समाज के सभी वर्गों में ले जाने का सुझाव दिया। सांसद प्रवेश वर्मा ने सरकारी कर्मचारियों, सिखों और झुग्गीवालों के लिए योजनाओं को घोषणापत्रमें शामिल करने की बात रखी।
फोन नंबर जारी होगा
भाजपा घोषणापत्र में आम लोगों की सहभागिता के लिए फोन नंबर जारी करेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्दी यह नंबर जारी किया जाएगा। इस पर दिल्लीवाले अपने सुझाव दे सकेंगे और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।