अरविंद केजरीवाल कभी नहीं चाहते थे यह राज बाहर आए, BJP क्यों बोली ऐसा?
कुछ समय पहले ही बीजेपी ने PWD लिस्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल के सीएम आवास में कई सारी लग्जरी चीजें मिलने का दावा किया था
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर वार का एक भी मौका छोड़ती नजर नहीं आ रही। एक तरफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा तो वहीं बीजेपी ने एक बार फिर केजरीवाल पर 'शीशमहल' वाला वार किया है।
दरअसल बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के सीएम आवास को 'शीशमहल' कहती है। कुछ समय पहले ही बीजेपी ने PWD लिस्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल के सीएम आवास में कई सारी लग्जरी चीजें मिलने का दावा किया था जिसमें टोटो टॉयलट सीट भी एक थी जो बाद में गायब बताई जा रही थी।
इस बीच अब बीजेपी ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, जो केजरीवाल यह कहते हुए नहीं थकते कि उन्हें बड़ा बंग्ला नहीं चाहिए, वह 21 हजार सक्वयर फीट के बंगले में रहते थे और अंदर ना तो किसी पत्रकार को जाने की इजाजत थी और ना ही आम जनता को।
उन्होंने कहा, इस बंग्ले में ऐसे-ऐसे राज छिपे थे कि अरविंद केजरीवाल कभी नहीं चाहते थे यह राज बाहर आएं। गौरव भाटिया ने आगे कहा, यह कहना गलत नहीं होगा कि नीली और ढीली शर्ट पहनकर दिल्ली की जनता को ढगने की कोशिश कर रहे हैं। इ्होंने सीएम आवास को भोग और विलासता का अड्डा बना दिया।
गौरव भाटिया ने केजरीवाल के 2013 के एक सोशल मीडिया का जिक्र किया जिसमें उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर यह कहते हुए हमला बोला था कि उनके आवास में बाथरूम सहित 10 एसी हैं।
भाटिया ने कहा कि केजरीवाल ने तब उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और सवाल उठाया था कि जब दिल्ली की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी झुग्गियों में रहती है तो कोई मुख्यमंत्री इतने आराम से कैसे रह सकता है।
केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद छोड़ने और अपने आधिकारिक आवास से निकलने के बाद आधिकारिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि 21,000 वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र में फैले बंगले में 50 एसी के अलावा 250 टन का एयर कंडीशनिंग प्लांट था और इसमें 12 करोड़ रुपये की टॉयलेट सीट और 28.91 लाख रुपये का टीवी था।
भाटिया ने कहा कि अगर शीला दीक्षित 10 एसी रखने के लिए गलत और भ्रष्ट हैं, तो केजरीवाल इस विलासिता का वर्णन कैसे करेंगे? भाजपा प्रवक्ता ने उन पर उस राजनीतिक विचारधारा को दफन करने का आरोप लगाया जिसने उन्हें सत्ता तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘‘वह वीवीआईपी संस्कृति का सबसे बड़ा प्रतीक बन गए हैं। अरविंद केजरीवाल भारत के सबसे भ्रष्ट राजनेता हैं। अगर उनमें नैतिक साहस है तो उन्हें जवाब देना चाहिए।’’ भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि लोग केजरीवाल को राजनीतिक रूप से खत्म कर देंगे।
भाषा से इनपुट