Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp mp manoj Tiwari on indian army operation sindoor air strike pok and pakistan reminds terrorists

मोदी ने बता दिया;ऑपरेशन सिंदूर से गदगद मनोज तिवारी,आतंकियों को याद दिलाई वो बात

ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी भी गदगद हैं। उन्होंने सेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए पहलगाम में आए आतंकियों को भी एक बात याद दिलाई है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 7 May 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
मोदी ने बता दिया;ऑपरेशन सिंदूर से गदगद मनोज तिवारी,आतंकियों को याद दिलाई वो बात

पाकिस्तान पर आधी रात हुए हवाई हमले से पूरे भारतवासी जोश से भर गए हैं। पूरा देश पीएम मोदी और भारतीय जवानों को बधाई दे रहा है। आधी रात हुई इस एयर स्ट्राइक से पड़ोसी मुल्क के रातों की नींद उड़ने के बाद दिन का चैन भी उड़ने वाला है। ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी भी गदगद हैं। उन्होंने सेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए पहलगाम में आए आतंकियों को भी एक बात याद दिलाई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले मनोज तिवारी?

बुधवार आधी रात भारतीय सेना के पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 ठिकानों पर विस्फोटक हमले पर सांसद मनोज तिवारी ने एक के बाद एक दो पोस्ट किए। अपने एक्स हैंडल से उन्होंने पहले लिखा कि भारत माता की जय! आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत। #OperationSindoor, हर गोली का हिसाब होगा,हर बलिदान का बदला मिलेगा। जय हिंद! मनोज तिवारी ने यह एक्स पोस्ट रात 2 बजकर 44 मिनट पर किया था। इस पोस्ट के बाद बीजेपी सांसद ने रात 3 बजकर 13 मिनट पर दूसरा पोस्ट किया। उन्होंने इस बार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों को एक बात याद दिलाई। उन्होंने लिखा कि 22 अप्रैल:मोदी को बता देना ? 07 मई:मोदी ने बता दिया।

आतंकियों के वो चुभने वाले शब्द

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर,पैंट चेक कर और कलमा न पढ़ने पर गोलियों से मौत के घाट उतार दिया था। एक महिला को विधवा कर उन नापाक लोगों ने कहा था कि तुम्हें नहीं मारेंगे,जाकर मोदी को बता देना। इस लाइन के बाद देश में और उबाल आ गया था। भारत ने आधी रात जिन 9 ठिकानों पर हमला किया है,उनमें से एक बहावलपुर भी है,जहां मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का अड्डा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें