भाजपा के MCD मेयर उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह ने भरा पर्चा, इन 5 मुद्दों के समाधान का वादा
BJP के मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार जय भगवान यादव ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

राष्ट्रीय राजधानी में 25 अप्रैल को एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए होने वाले चुनाव से दूरी बना ली है। AAP ने सोमवार को घोषणा की कि वह एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए होने वाला चुनाव नहीं लड़ेगी। इससे एमसीडी में भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार जय भगवान यादव ने सोमवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। भाजपा उम्मीदवारों ने प्रमुखता से इन 5 मुद्दों के समाधान का वादा किया है।
इन 5 प्रमुख मुद्दों के समाधान का वादा
1- मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दिल्ली की साफ सफाई को लेकर कार्य करने पर जोर रहेगा। विभिन्न स्थानों पर मौजूद कूड़े को हटाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे। कूड़े के पहाड़ को कम करने के लिए प्रयास तेज करेंगे। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे।
2- दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए पार्कों में हरियाली को बढ़ाएंगे। पार्कों के रखरखाव को लेकर लगातार काम होगा। पार्कों की बदहाली को दूर करेंगे।
3- दिल्ली में व्यापारियों के लिए लाइसेंस को लेकर हो रही समस्याओं को खत्म करने के लिए योजना के तहत कार्य करेंगे। इसमें प्राथमिकता रहेगी कि इंस्पेक्टर राज को निगम में खत्म करेंगे।
4- निगम के स्वास्थ्य व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए निगम के सभी अस्पतालों में सुविधाओं को और भी बेहतर किया जाएगा। साथ ही, निगम के प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योजना बनाएंगे। विद्यालयों में छात्रों को विभिन्न सुविधाएं लगातार उपलब्ध होगी
5- मानसून के दौरान जलभराव की दिक्कतों को दूर करने नालियों से गाद निकालने की लगातार समीक्षा होगी। दिल्ली के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए काम होगा।
आम आदमी पार्टी पर पलटवार
मेयर पद के उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने नकार दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी हार हुई। आम आदमी पार्टी ने निगम ने अपने दो वर्ष से अधिक कार्यकाल में कोई काम नहीं किया। उनके कार्यकाल पर भ्रष्टचार हुआ। अब इसे खत्म करने पर जोर रहेगा। आम आदमी पार्टी ने जनता को भ्रमित किया।
वादों को समयबद्ध पूरा करेंगे
इस बीच भाजपा के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार जय भगवान यादव ने कहा कि हम सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे। पार्कों और कूड़े की समस्याओं को दूर करने के लिए योजना बनाएंगे। साथ ही, बेलगाम अधिकारियों पर लगाम लगाने का काम भी करेंगे। जहां भी सफाई और अन्य कमर्चारियों की कमी है, उसे दूर करेंगे।