दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया MCD चुनाव में खरीद-फरोख्त का आरोप, बोले- BJP यहां भी वही कर रही
- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एमसीडी स्थायी समिति चुनाव पर कहा, ‘हमें खरीद-फरोख्त का अंदेशा था, इसलिए हमने मतदान से दूर रहने का फैसला किया। भाजपा यहां भी वही कर रही है, जो वह अन्य राज्यों में करती है।’
दिल्ली नगर निगम में एक तरफ स्थायी समिति के एक सदस्य के लिए हो रहे चुनाव को लेकर जहां भाजपा व APP के बीच गहमागहमी मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने खुद को इस चुनाव से अलग रखा है। इसकी वजह बताते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा पर MCD चुनाव में खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने इसी वजह से खुद को मतदान से दूर रखने का फैसला किया। यादव ने साथ ही आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लेते हुए कहा, वह बहुमत होते हुए पता नहीं क्यों भाग रही है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर शुक्रवार को पीटीआई से बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा, 'देखिए हमने जब ये फैसला लिया कि हम मतदान से दूर रहेंगे, तो हम यह मानकर चल रहे थे और हमने यह स्पष्ट शब्दों में कहा था कि इसमें जोरों से खरीद-फरोख्त चल रही है। भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है और जो काम वह दूसरे राज्यों में भी करती है, वही काम यहां पर भी करने की कोशिश रही है।'
इसके आगे आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए यादव ने कहा, ‘लेकिन कसर आम आदमी पार्टी ने भी नहीं छोड़ी, लिहाजा हमने तय किया था कि हम मतदान से खुद को दूर रखेंगे, ताकि हमारे लोगों की मर्यादा बनी रहे। हम क्योंकि लगातार इन ताकतों से लड़ने का काम कर रहे हैं। भाजपा जिस तरह से पूरे देश में लोकतंत्र को बर्बाद करने में लगी है, संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। जहां उनके साथ हमारी विचारधारा नहीं मिलती है। साथ ही मुझे यह बात भी समझ में नहीं आ रही कि आम आदमी पार्टी जिसके पास बहुमत था, इस पूरे प्रकरण से भागती क्यों नजर आ रही है।’
इससे पहले गुरुवार को पार्षदों की तलाशी को लेकर हुए व्यवधान के बाद महापौर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी स्थायी समिति के चुनाव को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया था। हालांकि, बाद में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने चुनाव स्थगित करने के फैसले को पलट दिया और एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार को शुक्रवार को दोपहर एक बजे चुनाव कराने का निर्देश दिया था।