Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp change its poll strategy for delhi assembly elections fight on water sanitation pollution issues

BJP ने बदली रणनीति, दिल्ली में इसबार इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव; AAP को घेरने का बनाया प्लान

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले विधानसभा चुनावों के विपरीत, जहां भाजपा ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राम मंदिर जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया था।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Oct 2024 12:58 PM
share Share

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले विधानसभा चुनावों के विपरीत, जहां भाजपा ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राम मंदिर जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया था। इस बार पार्टी सड़क, पानी और स्वच्छता जैसे स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव की तैयारियां चर्चाओं और बैठकों के साथ शुरू हो गई हैं, जिनमें से एक केंद्रीय नेतृत्व के साथ भी हुई है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, 'हमारे इंटरनल फीडबैक और सर्वे से पता चलता है कि कुछ इलाकों में दिल्लीवासी सड़कों से नाखुश हैं, गर्मियों में पानी की आपूर्ति अनियमित है, मॉनसून में जलभराव होता है और सर्दियों में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। इसलिए पार्टी ने आप का मुकाबला करने के लिए पानी, सड़क और हवा जैसी तीन बुनियादी मुद्दों के रूप में अपनाने का फैसला किया।'

हाल ही में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुनाव से जुड़े मुद्दों पर जानकारी ली और रणनीति पर स्थानीय नेताओं की राय मांगी। केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में जनता की भावना जानने के लिए सर्वे कराने की भी मांग की। दिल्ली के पदाधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान और प्रचार नजदीक आएगा, केंद्रीय नेताओं के साथ ऐसी बैठकें नियमित तौर पर होंगी।

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने लगातार तीन बार राज्य चुनाव जीते हैं। पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनावों में आप के खाते में 70 में से 62 सीटें गई थीं। जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। यही वजह है कि इसबार पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करते हुए स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला लिया है। पार्टी का चुनावी अभियान आप के मौजूदा विधायकों के खिलाफ होगा।

दिवाली के बाद पार्टी पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार अभियान शुरू करेगी। मंगलवार को पार्टी ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में से एक सांसद बैजयंत जय पांडा को दिल्ली चुनाव का प्रभारी बनाया है। वहीं गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग सह-प्रभारी होंगे। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, 'झुग्गियों में हमारी पहुंच पहले से है।' उन्होंने कहा कि भाजपा ने 252 झुग्गी बस्तियों में सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें