गाजियाबाद में वोटिंग से पहले बट रहे थे सूट, नहीं लेने पर धमकी भी दी; सपा प्रत्याशी पर हुई FIR
विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए वोटरों को गिफ्ट बांटने के आरोप में सिहानी गेट पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए वोटरों को गिफ्ट बांटने के आरोप में सिहानी गेट पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दो आरोपी लेडीज सूट बांटते पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव के कहने पर ये गिफ्ट बांटने की बात कही। साथ ही पकड़े गए आरोपियों ने लोगों को धमकी भी दी कि अगर उपहार लेने से मना किया तो चुनाव बाद परिणाम भुगतने पड़ेंगे। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है।
चुनाव बाद देख लेने की बात ऐसे आई सामने
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि सिहानी गेट थाने में तैनात एसआई सत्यदेव सिंह और हेड कांस्टेबल विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पटेल नगर चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे। बाल्मीकि कुंज पहुंचने पर कुछ महिलाएं धमकी देने से जुड़ी चर्चा करती नजर आईं। मामला पता किया तो पता चला कि कुछ लोग वोट नहीं देने पर प्रत्याशियों को चुनाव के बाद देखने की धमकी दे रहे हैं।
गिफ्ट बांटते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने भी हिम्मत दिखाते हुए कह दिया कि कानून सभी के लिए बराबर है। वह अपना वोट विकास कराने वाले प्रत्याशी को देंगी। एसीपी के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से नाम पूछा तो वह बिना बताए चली गईं। इसके बाद पुलिसकर्मी आगे बढ़े तो दो व्यक्ति बाल्मीकि कुंज में स्कूल के पास पारदर्शी पॉलिथिन में लेडीज सूट बांटते दिखे। जैसे ही उन लोगों ने पुलिसकर्मियों को देखा तो वह सकपका गए।
इस प्रत्याशी के लिए बांट रहे थे सूट
एसीपी नंदग्राम के मुताबिक दोनों लोगों की पहचान सिहानी गेट के बौंझा निवासी ब्रह्मपाल सिंह तथा उदलनगर निवासी राजेंद्र ढिल्लो के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो-दो लेडीज सूट मिले। उन पर सिंहराज सिंह जाटव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी गाजियाबाद (56) लिखा हुआ था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव के कहने पर मतदाताओं को उपहार बांट रहे थे।
सपा के जिलाध्याक्ष ने बताई विपक्ष की साजिश
वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन से बात की तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में कहीं भी समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता उपहार देता नहीं दिख रहा है। यह विपक्षी पार्टियों की साजिश है। इससे पार्टी प्रत्याशी का कोई लेना-देना नहीं है।
पकड़े गए लोगों और प्रत्याशी के खिलाफ हुई FIR
जो भी व्यक्ति उपहार लेने से मना करता तो वह उसे चुनाव बाद देख लेने की बात कहकर डरा रहे थे। एसीपी का कहना है कि पकड़े गए दोनों लोगों तथा प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव के खिलाफ अनुचित लेनदेन करने, लोगों में डर पैदा करके उनकी इच्छा के विरुद्ध कार्य कराने के लिए मजबूर करने तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।