Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Be careful while parking in Delhi, 49000 challans issued in these 14 markets till now

दिल्ली के इन 14 बाजारों में वाहन पार्किंग जरा संभलकर, पुलिस अबतक काट चुकी 49 हजार चालान

  • दिल्ली में अगर आप कहीं जा रहे हैं और गलत तरीके से वाहन खड़ा कर रहे हैं तो फिर सावधान रहिए, क्योंकि पुलिस गलत पार्किंग को लेकर ताबड़तोड़ चालान काट रही है। वह इस साल अबतक 49k से ज्यादा चालान बना चुकी है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 04:46 PM
share Share

दिल्ली में बेतरतीब पार्किंग को लेकर यातायात पुलिस बेहद सख्त रवैया अपना रही है और ऐसा करने वालों के खिलाफ जमकर चालान काट रही है। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 14 मार्केट्स के आधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए यह बात बताई है और लोगों से सही स्थान पर वाहन लगाने और नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़े ना करने की अपील की है।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में 14 बाजार ऐसे हैं, जहां बेतरतीब पार्किंग को लेकर इस साल 31 अक्टूबर तक उसने 49 हजार से ज्यादा चालान जारी किए हैं। यह बात पुलिस ने हाल ही में एक आधिकारिक आंकड़ा जारी करते हुए कही। पुलिस के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस साल चालानों की संख्या में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा बेतरतीब पार्किंग वाले बाजारों में करोल बाग, सदर बाजार, चांदनी चौक, कमला नगर, गांधी नगर, विकास मार्ग, सरोजिनी नगर, ग्रीन पार्क, लाजपत नगर, युसूफ सराय, महिपालपुर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और सेक्टर-10 द्वारका मार्केट शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस ने पिछले साल शुरुआती 9 महीनों में 39,100 चालान जारी किए थे, जो इस साल बढ़कर 49,348 हो गए हैं। अधिकारी ने कहा, 'इन 14 बाजारों में रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं और पुलिस के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि इन बेहद व्यस्त बाजारों में पार्किंग उल्लंघन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।'

इसके अलावा अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस ने इस साल 31 अक्टूबर तक इन स्थानों से 28,935 वाहनों को जब्त किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 22,928 वाहनों को जब्त किया गया था। बता दें कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर दिल्ली की यातायात पुलिस 500 रुपए का जुर्माना लगाती है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस साल 22 अक्टूबर तक शहर के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अनुचित पार्किंग के लिए 39,000 से अधिक वाहनों पर मुकदमा चलाया गया है।

पुलिस के अनुसार सबसे अधिक 14,949 चालान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास जारी किए गए हैं, इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 13,122, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 8,089 और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन 3,527 चालान जारी किए गए।

आंकड़ों के अनुसार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटो-रिक्शा के 5,526 चालान, बसों के 1,070, टैक्सियों के 1,145, ई-रिक्शा के 3,596 और अन्य वाहनों के 3,612 चालान जारी किए गए। साथ ही पुलिस ने इन रेलवे स्टेशनों से 1,460 वाहन भी हटाए हैं, जिनमें सबसे अधिक 757 वाहन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हटाये गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें