Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Barapullah phase 3 flyover 89 percent work complete In December going to AIIMS from Mayur Vihar will be easy

मयूर विहार से एम्स जाना होगा और भी आसान, बारापुला फेज-3 का पूरा हुआ 89 फीसदी काम

दिल्लीवालों के लिए मयूर विहार से एम्स तक का सफर आने वाले दिनों में और आसान हो जाएगा। बारापुला फेज-3 के तहत सराय काले खां से मयूर विहार के बीच बन रहा फ्लाईओवर दिसंबर तक खुल सकता है। इससे लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
मयूर विहार से एम्स जाना होगा और भी आसान, बारापुला फेज-3 का पूरा हुआ 89 फीसदी काम

दिल्लीवालों के लिए मयूर विहार से एम्स तक का सफर आने वाले दिनों में और आसान हो जाएगा। बारापुला फेज-3 के तहत सराय काले खां से मयूर विहार के बीच बन रहा फ्लाईओवर दिसंबर तक खुल सकता है। इससे लाखों वाहन चालकों को फायदा होगा।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को इस परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और पूरी उम्मीद है कि दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। अभी सराय काले खां से आईएनए तक फ्लाईओवर खुला हुआ है। तीसरे फेज में सराय काले खां से मयूर विहार तक 3.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में बारापुला फेज-3 का काम कब तक होगा पूरा? प्रवेश वर्मा ने बताई डेडलाइन

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का लगभग 89 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष काम पेड़ों की शिफ्टिंग के लिए वन विभाग की स्वीकृति के अभाव में रुका हुआ है। इस परियोजना में लगभग 250 पेड़ों को हटाने और शिफ्ट करने की आवश्यकता है। इसके लिए स्वीकृति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिसंबर 2025 तक इस फ्लाईओवर को खोलने का है। यह दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो पिछले कई वर्षों से अनदेखी और लापरवाही का शिकार रही है। हमने कार्यभार संभालते ही इसे प्राथमिकता दी और कई स्तरों पर प्रगति सुनिश्चित की है।

पिछली सरकार की उदासीनता से देरी : प्रवेश वर्मा ने बताया कि परियोजना में देरी का मुख्य कारण पिछली सरकार की उदासीनता रही है। पूर्व सरकार ने समय पर ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया और न ही पेड़ों की कटाई और शिफ्ट की प्रक्रिया शुरू की। इसकी वजह से यह महत्वपूर्ण परियोजना वर्षों तक अटकी रही और लागत भी कई गुना बढ़ गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें